Bihar New Power Project: औरंगाबाद में शुरू होंगे 3 नए बिजली यूनिट्स; 1400 एकड़ में बनेगा सुपर थर्मल प्लांट
Bihar New Power Project: बिहार की नीतीश कुमार सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। बिहार के लोगों की राज्य सरकार से ज्यादा शिकायत बिजली कटोती को लेकर होती है । लेकिन अब राज्य के लोगों को कभी भी बिजली कटोती का सामना नहीं करना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर में स्टेज टू के तहत 800 मेगावाट की 3 नई बिजली इकाइयां बनने वाली है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी को मिल गई है।
2028 तक तैयार होगी पहली यूनिट्स
एलएंडटी कंपनी इन बिजली इकाइयों के निर्माण का काम मार्च 2025 से पहले शुरू कर देगी। कंपनी द्वारा साल 2028 तक पहली बिजली इकाई तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 29,947.91 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही राज्य में NTPC का नया पावर प्लांट स्थापित किया जाने वाला है। NTPC ने इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार में सबसे बड़ा इनवेस्टमेंट किया है । इसके अलावा नबीनगर पावर स्टेशन के स्टेज वन की 660- 660 मेगावाट की तीन चालू इकाइयों से 1980 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन हो रहा है । इसमें बिहार का हिस्सा 82.5 प्रतशित है।
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बिहार के शिक्षकों को खास गिफ्ट! बस हर महीने की 10 तारीख को करना होगा ये काम
औरंगाबाद में बनेगा सुपर थर्मल प्लांट
औरंगाबाद के नबीनगर में सुपर थर्मल प्लांट बनेगा, इससे पावर प्रोजेक्ट की उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट होगी। इसमे इजाफा होने से इस प्रोजेक्ट को मेगा थर्मल पावर स्टेशन मिल जाएगा। नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का काम स्टेज टू के प्रोजेक्ट के मुकाबले जल्दी पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 1,400 एकड़ सरप्लस जमीन पहले से उपलब्ध है। वहीं औरंगाबाद में 3 नए यूनिट्स स्थापित होने से कुल बिजली उत्पादन 2,800 मेगावाट से बढ़कर 5,380 मेगावाट हो जाएगा।