whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा सुधारेंगे ACS सिद्धार्थ, रिवील किया सरकारी फरमान

Bihar ACS S Siddharth: बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ एक नया फरमान जारी किया है। प्रदेश के सभी शिक्षकों के बीच खलबली मचा दी है।
01:32 PM Dec 12, 2024 IST | Pooja Mishra
बिहार के सरकारी स्कूलों की शिक्षा सुधारेंगे acs सिद्धार्थ  रिवील किया सरकारी फरमान

अमिताभ ओझा

Advertisement

Bihar ACS S Siddharth: बिहार अक्सर अपनी शिक्षा व्यवस्था के लिए खबरों में बना रहता है, अब एक बार फिर से बिहार अपनी शिक्षा व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ द्वारा लगातार नए-नए आयाम तलाशे जा रहे हैं। इसी तहत ACS एस. सिद्धार्थ दिन-प्रतिदिन नए फरमान जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में ACS एस. सिद्धार्थ ने एक नया फरमान जारी किया है। इस नए फरमान ने प्रदेश के सभी शिक्षकों के बीच खलबली मचा दी है। फरमान यह है कि अब से ACS एस. सिद्धार्थ हर रोज 10 स्कूलों के शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे और उनसे बात करेंगे।

Advertisement

रोज 10 स्कूल टीचरों को करेंगे वीडियो कॉल

ACS एस. सिद्धार्थ ने निर्देश जारी करते हुए सभी शिक्षकों से कहा कि अब से वह हर रोज 10 स्कूल टीचरों को वीडियो कॉल करेंगे और उनसे रूबरू होंगे। वीडियो कॉल पर ACS शिक्षकों से स्कूल की पढ़ाई और उनकी क्लास के प्रोग्रेस के बारे में बात करेंगे। उन्होंने बताया कि ज़रूरी नहीं है कि यह वीडियो सिर्फ स्कूल के शिक्षकों के साथ ही किया जाए। शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ कभी भी किसी स्कूल के प्रिंसिपल को भी फोन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की तरफ से नंबर भी जारी किया गया है। इससे प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ वहां की व्यवस्था को देखा जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में सरकारी अस्पताल के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग; जेल से छूटते ही अपराधियों ने किया कांड

साफ-सफाई को लेकर मांगा जवाब

इसी के तहत आज ACS एस. सिद्धार्थ ने राजकीय उच्च विद्यालय भीतहा पश्चिम चम्पारण में एक शिक्षक को वीडियो कॉल किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्था को देखा, जिसके बाद उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर जवाब मांगा है। इसके अलावा, उन्होंने गुरुवार को राज्य के कई स्कूलों में कॉल किया है। अपर प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ के अनुसार, वह हर दिन बिहार के अलग-अलग इलाकों के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों को वीडियो कॉल करेंगे, ताकि स्कूल की व्यवस्था को देखा जा सके। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9153468895 भी जारी किया है और सभी शिक्षकों को यह नंबर सेव करने के लिए कहा है। कभी भी कार्यावधि के दौरान उनके पास कॉल आ सकता है। बता दें कि जब से एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग का पदभार ग्रहण किया है, तभी से वह लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो