होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ब‍िहार में पुल‍िस ने 'कैद' कर ल‍िया पूरा स्‍कूल, 250 बच्‍चों के भव‍िष्‍य पर लगा ग्रहण

Bihar News: बिहार के बगहा शहर में पुलिस लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के चलते 250 बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग चुका है।
07:08 PM Dec 04, 2024 IST | Deepti Sharma
Advertisement

Bihar News(दिलीप दुबे): अगर कहीं निर्माण का काम चल रहा होता है तो वो हमेशा बेहतरी के लिए होता है, लेकिन बगहा में बन रहे पुलिस लाइन के निर्माण से लगभग 250 बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। आपको बता दें, जब पुलिस लाइन की चारदीवारी का काम पूरा होगा तो बच्चों के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल, मामला नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर गंडक का है। यह विद्यालय गंडक कॉलोनी के अंदर पिछले दो दशकों से संचालित हो रहा था। गंडक कॉलोनी पुलिस लाइन के लिए एक्वायर हो गया है, इसके बाद इसकी चारदीवारी का काम कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि प्राथमिक विद्यालय भी इस कॉलोनी के अंदर आता है।

ऐसे में चारदीवारी के निर्माण के चलते विद्यालय का रास्ता बंद हो रहा है, जिसको लेकर शिक्षक, बच्चे और अभिभावक परेशान हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एसडीएम सह कार्यपालक डंडा पदाधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी और दिशा निर्देश मांगा है।

आपको बता दें, News24 के संवाददाता ने जब अनुमंडल पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो पदाधिकारी ने इस बात को टाल दिया और उन्होंने कहा कि वह इस पर किसी भी बयान के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसे में देखा जाए तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही हो रहा है।

Advertisement

निर्माण कार्य से अभिभावक परेशान

बच्चों की मानें तो पहले काफी संख्या में बच्चे स्कूल आते थे, लेकिन जब से पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इससे अभिभावक और बच्चे डरे हुए हैं। क्योंकि इस निर्माण कार्य के चलते चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें-  बिहार में सिपाही पद के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, NCL और EWS के कैंडिडेट्स की मांगें मानी

Open in App
Advertisement
Tags :
Bihar News
Advertisement
Advertisement