Bihar: परदेस जाने में सिवान के लोग हैं नम्बर 1, पासपोर्ट बनवाने में सबसे आगे
Bihar News(सौरभ कुमार): नौकरी के लिए विदेश जाने के मामले में फिलहाल बिहार में सिवान जिला पहले नंबर पर है। गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, छपरा और पश्चिमी चंपारण की गति भी अन्य जिलों से अधिक तेज है। पासपोर्ट ऑफिस द्वारा 31 अक्तूबर तक के जारी आंकड़े से यह जानकारी सामने आई है।
बीते साल पासपोर्ट बनवाने वाले जिलों में सिवान सबसे आगे था और पटना जिले से भी 4698 ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट यहां से बनवाया था। गोपालगंज भी 30733 पासपोर्ट के साथ पटना से मात्र 4250 पीछे था और पूरे प्रदेश में इसका थर्ड प्लेस रह चुका है।
2023 में पासपोर्ट हुए थे एप्लीकेशन कैंसल
2023 में पासपोर्ट के लिए 3.90 लाख लोगों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 3 लाख 56 हजार लोगों के पासपोर्ट जारी किए गए और 34 हजार लोगों के एप्लीकेशन कैंसल हुए। जिन एप्लीकेशन को रद्द किया गया, उसकी बड़ी वजह आवेदनों के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ना होना या फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के मिलान में गलती पाई गई है। सर्टिफिकेशन में स्पेलिंग एरर भी एक वजह बनी विशेषकर आवेदनकर्ता के नाम या उसके माता पिता के नाम के स्पेलिंग में अंतर मिलना है।
आपको बता दें, विदेश जाने वाले लोगों में ज्यादातर ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, सिक्योरिटी गार्ड अलग-अलग तरह के तकनीकी काम करने वाले होते हैं। शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए हायर एजुकेशन की डिग्री वाले लोग भी जाते हैं।
इसके अलावा डॉक्टर और इंजीनियर भी विदेश में अच्छी नौकरी के लिए जाते हैं। हालांकि, खाड़ी के देशों में जाने वाले सबसे ज्यादा आईटीआई से स्किल्ड लोग ही ज्यादा होते हैं। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर जैसे देशों में जाने वाले इंजीनियर और डॉक्टर की संख्या ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ें- भूमि सर्वे पर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत