बिहार में पुलिस ने 'कैद' कर लिया पूरा स्कूल, 250 बच्चों के भविष्य पर लगा ग्रहण
Bihar News(दिलीप दुबे): अगर कहीं निर्माण का काम चल रहा होता है तो वो हमेशा बेहतरी के लिए होता है, लेकिन बगहा में बन रहे पुलिस लाइन के निर्माण से लगभग 250 बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। आपको बता दें, जब पुलिस लाइन की चारदीवारी का काम पूरा होगा तो बच्चों के आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
क्या है मामला
दरअसल, मामला नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर गंडक का है। यह विद्यालय गंडक कॉलोनी के अंदर पिछले दो दशकों से संचालित हो रहा था। गंडक कॉलोनी पुलिस लाइन के लिए एक्वायर हो गया है, इसके बाद इसकी चारदीवारी का काम कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि प्राथमिक विद्यालय भी इस कॉलोनी के अंदर आता है।
ऐसे में चारदीवारी के निर्माण के चलते विद्यालय का रास्ता बंद हो रहा है, जिसको लेकर शिक्षक, बच्चे और अभिभावक परेशान हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एसडीएम सह कार्यपालक डंडा पदाधिकारी को पत्र भेज कर जानकारी दी और दिशा निर्देश मांगा है।
आपको बता दें, News24 के संवाददाता ने जब अनुमंडल पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो पदाधिकारी ने इस बात को टाल दिया और उन्होंने कहा कि वह इस पर किसी भी बयान के लिए अधिकृत नहीं हैं। ऐसे में देखा जाए तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही हो रहा है।
निर्माण कार्य से अभिभावक परेशान
बच्चों की मानें तो पहले काफी संख्या में बच्चे स्कूल आते थे, लेकिन जब से पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, इससे अभिभावक और बच्चे डरे हुए हैं। क्योंकि इस निर्माण कार्य के चलते चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें- बिहार में सिपाही पद के अभ्यर्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, NCL और EWS के कैंडिडेट्स की मांगें मानी