बिहार में करोड़ों का पुल ढहा, देखते ही देखते गंडक नहर के पानी में बह गया, वीडियो आया सामने
Bihar Bridge Collapsed Video Viral: बिहार में आज फिर एक पुल ढह गया। हादसा सीवान शहर में हुआ, जहां गंडक नदी के ऊपर बना पुल गिर गया और मलबा पानी में बह गया। हादसा नहर में अचानक बहुत तेज प्रवाह से बहुत ज्यादा पानी आने से हुआ। हालांकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सरकार को करोड़ों का नुकसान हो गया है।
गनीमत रही कि जब पुल ढहा, उसके ऊपर से कोई गुजर नहीं रहा था, लेकिन पुल ढहने से 2 इलाकों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। सीवान के दरौंदा शहर के तहत आने वाले गांव रामगढा में गंडक नहर पर यह पुल बना था। इससे पटेढ़ी बाजार और दारौंदा शहर एक दूसरे से जुड़ते थे, लेकिन अब यह संपर्क टूट गया है। इससे लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानी होगी। वहीं नहर में बरसाती पानी आने से वह भी उफान पर बह रही है।
सीवान में गंडक नहर पर बना ब्रिज गिरा:पिलर के धंसते ही ढह गया 30 फीट लंबा पुल; 5 दिन पहले अररिया में हुआ था हादसा#Bihar #Siwan #Biharnews pic.twitter.com/P0Y0pxYDBQ
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 22, 2024
3 दिन पहले अररिया में ढहा था पुल
बता दें कि 3 दिन पहले भी बिहार के अररिया में एक पुल ढह गया था। उस पुल को करीब 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था और उसका अभी उद्घाटन होना था, लेकिन उससे पहले पुल गिर गया। पुलिस गरने की वजह इसका एक खंभे पर बनना माना गया। आज सीवान में जो पुल गिरा, वह भी एक ही खंभे पर खड़ा था। वहीं लोगों ने इस पुलिस के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गंडक नहर के ऊपर पुल अचानक पानी आने से भरभरा कर गिर गया। अररिया में जो पुल ढहा था, वह बकरा नदी के पड़किया घाट के ऊपर बना था। इस पुल का बने अभी एक साल भी नहीं हुआ था और उद्घाटन कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ऐन मौके पर अधिकारियों की लापरवाही सामने आ गई। पुल के 3 खंभे टूटकर पानी में बह गए थे।
A portion of the Bridge collapsed over the Bakra River in Araria district, in Bihar, today.#BridgeCollapse #BridgeCollapsed #BakraRiver #ArariaBridge #Bihar pic.twitter.com/hHjpJikLdr
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 18, 2024