बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: बदलने वाली है बिहार की सूरत, करोड़ों के निवेश से मिलेगा रोजगार
Bihar Business Connect 2024(सौरभ कुमार): बिहार में उद्योग जगत में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य में आने वाले महीनों में बंपर निवेश आने वाला है। देश-विदेश के निवेशकों ने पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्ट पर सहमति दी है। आपको बता दें, 53000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के मुकाबले यह पिछले साल तीन गुना से भी ज्यादा है।
बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 दूसरे दिन 6 बड़ी कंपनियों के साथ MOU साइन किया गया है। कुल 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का MOU साइन हुआ है। बिहार में सन पेट्रोकेमिकल 36 हजार 400 करोड़ इन्वेस्ट करेगी। NHPC से 5,500, सीमेंट से 800, कोका कोला से 3000 और हल्दीराम से 300 करोड़ का MOU साइन हुआ है।
तबीयत खराब होने की वजह से सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने अपनी जगह ऊर्जा मंत्री विजेंद्र कुमार यादव को भेजा है।
साल 2023 से हुई शुरुआत
बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें देश-विदेश के 600 से ज्यादा बिजनेसमैन ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रही है, इसका मकसद राज्य के इंडस्ट्रियल एंड एंट्री प्री न्यूरल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना था।
पिछले साल करोड़ों रुपए के निवेश को लेकर MOU हुआ था
बता दें, पिछले साल 2 डे समिट के दौरान 278 प्रस्ताव पर MOU साइन हुए थे, जो 50,530 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट थे। इसमें 38 हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट राशि की 244 प्लान्स धरातल पर उतर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार ने लैंड सर्वे को लेकर फिर बदला नियम, अब इन लोगों की जमीन का भी होगा बंटवारा