whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: जल्द शुरू होगा 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024'; 80 देशों के निवेशक होंगे शामिल

Bihar Business Connect 2024: बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा राजधानी पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाने वाला है।
11:15 AM Nov 22, 2024 IST | Pooja Mishra
bihar  जल्द शुरू होगा  बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024   80 देशों के निवेशक होंगे शामिल

Bihar Business Connect 2024: बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई उचित कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं और नीतिया बनाई गई है। इसी के तहत राज्य सरकार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत की। अब इस बिजनेस कनेक्ट के दूसरे समिट की तारीख सामने आ गई है। राज्य की राजधानी पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट में 80 देशों के निवेशक शामिल होंगे।

Advertisement

80 देशों के निवेशक होंगे शामिल

बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कई उचित कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं और नीतिया बनाई गई है। इसी के तहत राज्य सरकार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट की शुरुआत की। अब इस बिजनेस कनेक्ट के दूसरे समिट की तारीख सामने आ गई है। राज्य की राजधानी पटना में 19 और 20 दिसंबर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट में 80 देशों के निवेशक शामिल होंगे।

Advertisement

बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन

जानकारी के अनुसार, बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में निवेशकों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय मंत्रालयों के सचिव और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के मुख्य सचिव ने एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी विभागों को बिहार बिजनेस कनेक्ट-2 को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिया है। पिछले साल भी बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हुआ था। इसमें कई देशों के निवेशकों के साथ 50 हजार करोड़ रुपये के इंवेस्ट करने का MoU साइन हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में बदल गया सरकारी स्कूलों का टाइम-टेबल; महिला शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

5000 का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य

बिहार बिजनेस कनेक्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पहले ही लॉन्च हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल बिजनेस समिट के लिए 3000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार 5000 का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। बिहार सरकार की तरफ से अब तक 82 देशों को आमंतत्रण भेजा गया है। इसके अलावा देश भर के अलग-अलग उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों को भी इस समिट का न्योता दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो