whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार के इस बस स्टैंड का बदल जाएगा नाम; मुजफ्फरपुर में बिछेगा रिंग रोड का जाल

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुजफ्फरपुर के फेमस आरओबी और बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम रखा जाएगा।
11:33 AM Jan 07, 2025 IST | Pooja Mishra
बिहार के इस बस स्टैंड का बदल जाएगा नाम  मुजफ्फरपुर में बिछेगा रिंग रोड का जाल

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास फोकस रहे हैं। इसी के तहत वह राज्य में बड़े लेवल पर रोड और हाइवे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन दिनों सीएम नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान वह भी लगातार विकास कार्यों को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं। बीते दिन वह मुजफ्फरपुर पहुंचे, यहां उन्होंने जिले को करोड़ों की सौगात दी। साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।

Advertisement

बदल जाएगा बैरिया बस स्टैंड का नाम

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर शहर के पूर्वी भाग में रिंग रोड रामदयालु नगर और गोबरसही रेलवे क्रासिंग के ऊपर बनने वाले आरओबी और बैरिया बस स्टैंड का नाम अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम रखे जाने की घोषणा की है। सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी घोषणाओं के अलावा भी मुजफ्फरपुर जिले में कोई विकास कार्य किए जाएंगे। हाल ही में इसको लेकर एक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की।

Advertisement

मुजफ्फरपुर में होगा रिंग रोड का निर्माण

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर के पूर्वी हिस्से में रिंग रोड का निर्माण होगा। इससे शहर में जाम की परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा और नए नेशनल हाइवे (NH) 527 C की तरफ जाने में भी काफी समय बचेगा। इसके साथ ही चांदनी चौक से बखरी रोड बाईपास रोड का चौड़ीकरण औक सुदृढ़ीकरण काम किया जाएगा। इसके अलावा चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल से लेकर सड़क तक चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण कराया जाएगा।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो