शिक्षकों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा; 140000 टीचर्स को CM नीतीश कुमार बांटेंगे नियुक्ति पत्र
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार सरकार द्वारा सरकारी टीचर बनने की उम्मीद में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बड़ी संख्या में सक्षमता पास करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं। इस राज्य सरकार का द्वारा इस बार 1.40 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार 20 नवंबर को इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद इन सभी अभ्यर्थियों को सरकारी टीचर का दर्जा मिल जाएगा।
सीएम कब देंगे नियुक्त पत्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सक्षमता पास करने के लिए शिक्षकों को 5 बार मौका दिया जा रहा है। इन शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए नियुक्ति में थोड़ा समय लग रहा है। राज्य में लगभग 3.50 लाख शिक्षक हैं, जो सक्षमता दे रहें हैं। इस दौरान उन्होंने बताया तकि काउंसलिंग के बाद राज्य सरकार ने एक लाख 40 हजार शिक्षकों को नियुक्त पत्र देने का फैसला किया है। इन सभी टीचर्स को 20 नवंबर को नियुक्त पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बढ़ेगी बिहार म्यूजियम की शान! अमेरिका वापस आएगी 60 साल पहले भेजी गई मिथिला पेंटिंग
बाकी शिक्षकों कब मिलेगा नियुक्त पत्र
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सक्षमता पास करने वाले बाकी शिक्षकों को भी जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में समारोह में नियुक्ति पत्र देंगे। पटना के अलावा प्रदेश के बाकी जिला मुख्ययालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारिया शरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में ट्रांसफर पॉलिशी भी लाई जा रही है, इसे सक्षमता पास शिक्षकों को सहज ही स्वीकार करना पड़ेगा और इमानदारी से छात्रों को पढ़ाना होगा।