होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bihar: दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत

Bihar Fourlane Road Project: बिहार के दीदारगंज से लेकर बख्तियारपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
09:12 AM Nov 19, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Bihar Fourlane Road Project: बिहार के दीदारगंज से लेकर बख्तियारपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि इस सड़क की चौड़ाई 7 से बढ़ाकर 14 मीटर की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने ठेकेदारों के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया है। 33.60 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 83 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के जरिए जाएगा। इस रोड प्रोजेक्ट के जरिए 18 गांवों के करीब 50 हजार लोगों को फायदा होगा।

Advertisement

रोड प्रोजेक्ट का चौड़ीकरण

इस रोड प्रोजेक्ट का निर्माण विभाग द्वारा चुने गए ठेकेदार को करार करने के बाद 24 महीने के अंदर पूरा करना होगा। इसके लिए रैयतों से जमीन अधिग्रहण की जरुरत नहीं होगी। रोड प्रोजेक्ट के चौड़ीकरण के लिए सरकारी जमीन पहले से ही उपलब्ध है। इस प्रोजेक्ट के चौड़ीकरण से शहर के 18 शहरों और गांवों के लोगों को फायदा होगा। इसमें दीदारगंज, मौजीपुर, फतुहा, मकसूदपुर, बाकरपुर मोसीमपुर, सैदपुर, नरौली, सबलपुर, कच्ची दरगाह, जेठुली, नया टोला, खिरोदपुर, खुसरूपुर, बाहापुर, रूकनपुरा, ग्यासपुर और बख्तियारपुर शहर शामिल है।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में भीषण ठंड का अलर्ट! जानें कहां कितना गिरा पारा

Advertisement

कच्चीदरगाह से विदुपुर के बीच बनेगा 6 लेन पुल

वहीं कच्चीदरगाह से विदुपुर के बीच 6 लेन पुल बनाया जा रहा है। बख्तियारपुर की तरफ से आने वालों को कच्चीदरगाह से विदुपुर पुल पर जाने के लिए पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 पर बन रहे रैंप से विदुपुर जाना होगा। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन और पटना-बख्तियारपुर एसएच-106 के पास 3 रैंप बनाया जा रहा है। इस वजह से बख्तियारपुर की ओर से आने वालों को पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 और पटना से राघोपुर की ओर जाने वालों को पटना-बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड फोरलेन पर बन रहे रैंप का इस्तेमाल करेंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
bihar
Advertisement
Advertisement