Bihar: छपरा में खुल रहा है 500 बेड वाला नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल; CM नीतीश जल्द करेंगे उद्घाटन
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के लोगों के एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य में जल्द ही एक और नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने वाला है। छपरा में बने नए स्टेट मेडिकल कॉलेज में जल्द ही इलाज से लेकर मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द इसका उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में मजीरों के लिए 500 बेड होंगे, साथ ही यहां MBBS की पढ़ाई के लिए 120 सीटों पर नामांकन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 17 नर्स और 7 लिपिकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। विभाग ने सोमवार को इसका नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र… pic.twitter.com/UvvGGtw5Ui
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 5, 2025
प्रदेश का 12वां सरकारी मेडिकल कॉलेज
छपरा के इस स्टेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण करीब 3 साल पहले शुरू किया गया था। राज्य सरकार द्वारा बनाए गए इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 375 करोड़ रुपये से अधिक लागत लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, ये प्रदेश का 12वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा। इन सरकारी अस्पताल के अलावा राज्य में 8 प्राइवेट अस्पताल भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: वैशाली में 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बनेगा बड़ा Industrial Park, मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
इंजीनियरिंग कॉलेज की खास एक्टिविटी
मालूम हो कि राज्य में मेडिकल अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। इन कॉलेज में छात्रों के कौशल विकास के लिए अलग-अलग एक्टिविटी भी करवाई जा रही है। जैसे अरवल के इंजीनियरिंग कालेज अरवल में एनुअल फंक्शन पर 3 दिन तक आरोही कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस प्रोग्राम का आयोजन कॉलेज फैमली की तरफ से उमंग 2025 के किया जा रहा है।