चिल्लाए, भागे और पुल से नीचे उतर गए, Video में कोसी नदी का रौद्र रूप देख डर जाएंगे
Bihar Flood Kosi River Video : बिहार में भारी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है। कोसी और बागमती समेत राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पानी ने कई तटबंधों को निगल लिया, जिससे चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बीच कोसी नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसे लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिहार में पिछले कुछ दिनों से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे लेकर सरकार ने लोगों को निचले इलाकों, खासकर नदियों के आसपास जाने से मना किया है। कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने एक्स पर कोसी नदी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोसी नदी के पुल से लोग चिल्लाते हुए भागते नजर आ रहे हैं, क्योंकि कोसी नदी का तेज बहाव पानी पुल को छूने लगा है।
यह भी पढ़ें : Bihar Flood Latest Update: बिहार में फिर कोसी का कोहराम! तटबंध भी टूटे, बाढ़ की चपेट में ये 16 जिले
कोसी बांध का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। इस संबंध में सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और नवगछिया के सभी निवासियों से मेरी विनम्र अपील है कि बांध से दूर रहें और जिला प्रशासन द्वारा जारी हाई अलर्ट का सख्ती से अनुपालन करें। जरूरतमंदों की सहायता के… pic.twitter.com/28KJ6Ir2hv
— Ranjeet Ranjan (@Ranjeet4India) September 28, 2024
कांग्रेस प्रवक्ता ने कोसी नदी का शेयर किया वीडियो
रंजीत रंजन ने वीडियो शेयर कर लिखा कि कोसी बांध का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। इसे लेकर सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और नवगछिया की जनता से अपील है कि वे बांध से दूर रहें और जिला प्रशासन द्वारा जारी हाई अलर्ट का सख्ती से पालन करें। जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
सतर्क रहें और सुरक्षित रहें : रंजीत रंजन
उन्होंने आगे कहा कि वे इस संबंध में सुपौल के डीएम कौशल कुमार से लगातार संपर्क में हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से हर संभव मदद कराने की कोशिश की जा रही है। लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान फिर तबाही मचाएगा? क्या दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल
सोशल मीडिया पर कोसी नदी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोसी नदी का पानी पुल के सतह को छूने लगता है, वैसे ही लोग पुल से उतरने के लिए दौड़ पड़े। महिलाओं को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि उनमें से कई अपने परिवार और दोस्तों को पुल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही हैं। सुरक्षाकर्मी भी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को जल्दी से जल्दी उतारने के लिए पुल पर चढ़ जाते हैं। इस दौरान कुछ लोग फोटो खींचते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।