whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में 1 जनवरी से बदल जाएंगे इन पैसेंजर ट्रेनों के नंबर, देखें लिस्ट

Bihar Passenger Trains Numbers Will Change: बिहार में सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे। रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत ट्रेनों के नंबर के आगे से शून्य भी हटा दिया जाएगा। कुछ अन्य ट्रेनों के नंबर भी बदले जाएंगे।
06:45 PM Dec 28, 2024 IST | Parmod chaudhary
बिहार में 1 जनवरी से बदल जाएंगे इन पैसेंजर ट्रेनों के नंबर  देखें लिस्ट

Bihar News: बिहार में आगामी एक जनवरी 2025 से सभी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे। रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत ट्रेन नंबर के आगे से शून्य को भी हटाया जाएगा। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक अप बरौनी जंक्शन समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन 05233 का नंबर बदलकर 75239 किया जाएगा। वहीं, डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन डेमू ट्रेन का नंबर भी बदला जाएगा। इस ट्रेन का नंबर 05240 से 75240 हो जाएगा। सोनपुर बरौनी जंक्शन डेमू ट्रेन 05236 का नंबर 75246 और बरौनी जंक्शन सोनपुर डेमू ट्रेन का नंबर 05235 से चेंज कर 75245 किया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:DSP मोहम्मद आदिल बिलाल कौन? पहली पोस्टिंग में लगे हत्या के आरोप, रोहतास में की 6 राउंड फायरिंग!

वहीं, 03283 अप बरौनी जंक्शन पटना जंक्शन मेमू ट्रेन का नंबर बदलकर 63283 और 03295 अप बरौनी जंक्शन पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर ट्रेन का नंबर चेंज कर 63287 किया जाएगा। 03284 डाउन पटना जंक्शन बरौनी का नंबर 63284, 03296 डाउन पाटलिपुत्र बरौनी जंक्शन मेमू ट्रेन का नंबर 63288 किया जाएगा। इसके अलावा 03218 डाउन दानापुर बरौनी जंक्शन मेमू ट्रेन का नंबर बदलकर 63218 और 03217 अप बरौनी जंक्शन दानापुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का नंबर बदलकर 63217 हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement

कई ट्रेनों के नंबरों के आगे से शून्य हटाया

इसके अलावा डाउन पटना जंक्शन बरौनी जंक्शन मेमू ट्रेन 03380 का नंबर 63280, अप बरौनी जंक्शन पटना 03379 का नंबर 63285, डाउन बरौनी जंक्शन कटिहार मेमू ट्रेन 05250 का नंबर 63302 और अप कटिहार बरौनी जंक्शन मेमू ट्रेन 05249 का नंबर बदलकर 63301 कर दिया जाएगा। रेलवे ने डाउन समस्तीपुर कटिहार मेमू ट्रेन 05264 का नंबर 63308, अप कटिहार समस्तीपुर मेमू ट्रेन 05263 का नंबर 63307, डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन मेमू ट्रेन 05502 का नंबर 63202 और बरौनी जंक्शन समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन 05501 का नंबर बदलकर 63201 करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:साइको किलर दुल्हन, पति की हत्या कर संदूक में छिपा देती थी लाश, जानें कुरुक्षेत्र के इस केस को

डाउन समस्तीपुर कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन 03316 का नंबर 63304, अप कटिहार समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 03315 का नंबर 63303, डाउन सोनपुर कटिहार मेमू पैसेंजर 03368 का नंबर 63306 और अप कटिहार सोनपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन 03367 का नंबर 63305 हो जाएगा। इसके अलावा दानापुर, हाजीपुर जोन के अंतर्गत आते सोनपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, समस्तीपुर और धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली 276 सवारी गाड़ियों के नंबर के आगे से जीरो हटाकर नया नंबर आवंटित किया है। यात्रियों को दिक्कत न हो, इसलिए रेलवे की ओर से कुछ हिदायतें भी जारी की गई हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो