बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी राहत; हो गया गन्ने की नई कीमत का ऐलान
Bihar Sugarcane New Price: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने प्रदेश के किसानों को एक बड़ी राहत देते हुए गन्ने के मूल्य की घोषणा कर दी है। इसके लिए राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में लंबी चर्चा के बाद 3 प्रभेद में गन्ने की कीमत का निर्धारित की गई है। गन्ना उद्योग मंत्री ने चालू पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने की कीमत की प्रति क्विंटल 365 रुपये से लेकर 310 रुपये के बीच तय की है।
प्रभेद के अनुसार होगा किसानों को भुगतान
मिली जानकारी के अनुसार, चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को निर्धारित प्रभेद के अनुसार गन्ने की कीमत का भुगतान किया जाएगा। चीनी मिलों की तरफ से गन्ने के पैसे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। मालूम हो कि बिहार की ज्यादातर चीनी मिलें उत्तरी परिक्षेत्र में है, खासकर पश्चिमी चंपारण में अवस्थित हैं। राज्य सरकार की तरफ से नियमगत तरीके से चीनी मिलों को अनुदान और प्रोत्साहन राशि आदि भेज दी जाती है। लेकिन किसानों को गन्ने की कीमतों का भुगतान चीनी मिलों की तरफ से किया जाता है। बैठक में 3 प्रभेद उन्नत का 365 रुपये, सामान्य का 345 रुपये और निम्न का 310 रुपये में गन्ने की कीमत को निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा; 17 हजार पदों पर निकली सरकारी भर्ती
किसानों का हंगामा
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उजियारपुर प्रखंड के अंगारघाट सपहा स्थित हसनपुर चीनी मिल में गन्ने का तौल नहीं होने पर किसानों ने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र पर समय से गन्ने का तौल नहीं करने का आरोप लगाया और खूब हंगामा किया। किसानों ने बताया कि तौल के लाएं गन्ना की गाड़ी को 5-5 दिनों तक प्राइवेट लोडर द्वारा जानबूझ कर लाइन में खड़ा रखा जाता है।