CM नीतीश कुमार ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात; फोरलेन सड़क का ऐलान
CM Nitish Kumar in Gopalganj: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए गोपालगंज में सारण के बांकरपुर से लेकर डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क बनवाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज बाईपास और मीरगंज बाजार में बाईपास के निर्माण का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने नवादा परसौनी के डुमरिया गांव की दहा नदी पर पुल का निर्माण कराने की भी घोषणा की।
बांकरपुर से डुमरियाघाट तक बनेगी फोरलेन सड़क
अगर बांकरपुर से लेकर डुमरियाघाट तक फोरलेन की सड़क बनती है, तो इसका पटना जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस हाइवे प्रोजेक्ट की घोषणा करने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार कहा कि राज्य सरकार द्वारा सारण तटबंध के 120 किलोमीटर से लेकर 152 किलोमीटर तक की सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा।
कटेया इंडस्ट्रियल एरिया का विकास
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि कटेया इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए सिलेक्ट की गई जगह को विजयीपुर- देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाईपास सड़क बनाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश के थावे मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण पर काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar क्या थामेंगे INDIA का हाथ? गिरिराज सिंह के बाद मीसा भारती का बड़ा बयान
सीएम नीतीश ने दी विकास कार्यों की सौगात
इन सभी घोषणाओं से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में 140 करोड़ रुपये की 72 विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि-पूजन किया। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा में 71.70 करोड़ रुपये की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 67.34 करोड़ की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।