whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार सरकार जल्द ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए करेगी न्यू पॉलिसी का ऐलान

Bihar Business Connect In Patna: बिहार की राजघानी पटना में आयोजित बिजनेस कनेक्ट में डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी की तरफ से कहा गया कि राज्य में जल्द ही रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में नई पॉलिसी आने वाली है।
05:33 PM Dec 19, 2024 IST | Deepti Sharma
बिहार सरकार जल्द ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए करेगी न्यू पॉलिसी का ऐलान
New policy for renewable energy sector

Bihar Business Connect In Patna: बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए नई पॉलिसी जल्द आने वाली है। पटना में आयोजित इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' में राज्य सरकार की ओर से घोषणा की गई। इस दौरान एनर्जी डिपार्टमेंट के सचिव पंकज कुमार पाल ने देश-विदेश से आए निवेशकों से बिहार में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए नई नीति तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी।

Advertisement

सचिव पाल ने आगे बताया कि बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह पॉलिसी तैयार हुई है। इसमें कारोबार करने में आसानी के लिए इन्वेस्टर्स को सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिहार में एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इन्वेस्टर एनर्जी प्रोडक्शन से लेकर ट्रांसफार्मर कंस्ट्रक्शन, उनके रखरखाव, स्मार्ट मीटर की सुविधाओं, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर और कंडक्टर जैसे उत्पादों में निवेश कर सकते हैं।

इसके अलावा निवेशकों को पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स, फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स जैसे आकर्षक अवसर भी दिए जा रहे हैं। बिहार सरकार निवेशकों को जमीन, बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति और सभी तरह की मंजूरी देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इंडस्ट्रीज को बिना बाधा के बिजली आपूर्ति के लिए तीन स्वतंत्र ग्रिड स्थापित करने की योजना बना रही है। जुलाई 2025 तक राज्य में 185 मेगावाट और 254 मेगावाट प्रति घंटे की बैटरी स्टोरेज क्षमता वाली सौर प्रोजेक्ट्स चालू हो जाएंगी। सरकार पहली स्टेज में 500 मेगावाट और 1500 मेगावाट प्रति घंटे की बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स भी लाने वाली है। इसके अलावा बिहार में 800 मेगावाट की क्षमता वाला थर्मल पावर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  CM नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में भरे जाएंगे 8683 पद, जानें किस विभाग में होगी रिक्रूटमेंट?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो