whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बिहार कोर्ट का अनोखा फैसला, DM ऑफिस की नीलामी का निकाला इश्तेहार

Bihar Hajipur Court auctioned DM Office: मुआवजा राशि ना देने पर डीएम का दफ्तर भी बिक सकता है। बिहार की हाजीपुर कोर्ट ने हाल ही में ऐसा ही एक फैसला सुनाया है, जिसमें अदालत ने डीएम के कार्यालय की नीलामी का इश्तेहार निकाल दिया है।
11:24 AM May 17, 2024 IST | Sakshi Pandey
बिहार कोर्ट का अनोखा फैसला  dm ऑफिस की नीलामी का निकाला इश्तेहार
Hajipur Court DM Office

Bihar Hajipur Court auctioned DM Office: (अभिषेक कुमार) बिहार की हाजीपुर कोर्ट ने डीएम के कार्यालय की नीलामी का इश्तेहार निकाल दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। हालांकि कोर्ट का ये फैसला प्रशासन की लापरवाही पर आया है। लालफीताशाही और मुआवजे में देरी के कारण कोर्ट ने डीएम के दफ्तर को ही नीलाम करने का फरमान जारी कर दिया है।

क्या है मामला?

दरअसल हाजीपुर में 24 साल पहले एक युवक की मौत हो गई थी। ये मामला साल 2000 का है। बिद्दूपुर थाने के चकसिकन्दर इलाके में सरकारी रोड रोलर के कारण एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक का नाम फैज खलीफा था। इस हादसे में फैज की मौत हो गई।

6 साल से नहीं मिला मुआवजा

फैज खलीफा की मौत के बाद परिजनों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और 19 साल बाद कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया। 2019 में हाजीपुर कोर्ट ने परिजनों को 8 लाख 10 हजार 840 रुपए मुआवजा देने की बात कही। कोर्ट ने प्रशासन को दो महीने के अंदर रकम चुकाने का आदेश दिया। मगर प्रशासन सोता रहा और 6 साल बाद भी परिजनों को मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी।

नीलाम होगा डीएम का दफ्तर

लिहाजा हाजीपुर कोर्ट ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति की नीलामी करके सूत समेत मुआवजा चुकाया जाएगा। इसी के साथ कोर्ट ने डीएम के दफ्तर को ही नीलाम करने का आदेश दे दिया। कोर्ट का इश्तेहार देखकर सभी दंग रह गए। हालांकि कोर्ट के अगले फैसले तक डीएम ऑफिस की नीलामी नहीं होगी। अदालत ने केस की अगली तारीख 18 मई यानी शनिवार की दी है। इस दौरान कोर्ट रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

Open in App
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो