whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला, पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल

Bihar News: इंसानों के मेले के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी भूतों के मेले के बारे में सुना है? नहीं सुना तो आज बताएंगे कि कहां पर भूतों के मेले का आयोजन किया जाता है, और इसके पीछे की वजह क्या है?
12:17 PM Nov 15, 2024 IST | Shabnaz
बिहार में सबसे बड़ा भूतों का मेला  पूरी रात चलता है गंडक नदी के घाट पर अंधविश्वास का खेल
सांकेतिक तस्वीर

अभिषेक कुमार (पटना)

Advertisement

Bihar News : भारत समय के साथ बहुत तरक्की कर चुका है, जिसमें देश के नाम एक दिन में 100 सैटेलाइट लॉन्च करने का रिकार्ड भी बन चुका है। लेकिन अभी भी लोगों के अंदर अंधविश्वास काफी भरा हुआ है। बिहार के हाजीपुर के कौनहारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की रात को ये अंधविश्वास देखने को मिलता है। क्योंकि इस रात यहां पर भूतों का मेला लगता है। जहां पर पूरी रात भूत भगाने का प्रोग्राम चलता है। हैरानी की बात ये है कि भूत भगाने और सिद्धि का कार्यक्रम करने के लिए जिला प्रशासन पूरा इंतजाम करता है।

बिहार में भूतों का मेला

बिहार में कार्तिक पूर्णिमा की रात को भूत भगाने और सिद्धि करने का खेल भगत और ओझा के द्वारा किया जाता है। हाजीपुर में गंडक किनारे कौनहारा घाट में जहां तक आपकी नजर जाएगी, वहां तक ओझा और भगत का मंडली दिखाई देगी। यहां पर फिर शुरू होता है भूत भगाने का खेल, अजीब बात यह है की भूत की भाषा केवल भगत और ओझा ही समझ पाते हैं। भूत भगाने के नाम पर महिलाओं को बाल पड़कर गंगा स्नान कराया जाता है। कहीं पर महिलाओं को पीट कर उनसे भूत को निकाला जाता है। आपको बता दें कि कौनहारा घाट पर मोक्ष का धाम माना जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 500 करोड़ में बन रहा है मेडिकल कॉलेज; हर साल होगा 100 सीटों पर एडमिशन

Advertisement

क्या है मान्यता?

हाजीपुर के कौनहारा घाट को लेकर कहा जाता है कि गंगा-गंडक संगम में गज और ग्राह के बीच युद्ध हुआ था। काफी बलवान होने के बावजूद पानी में गज कमजोर पड़ गया तभी गंगा में उसे एक कमल का फूल दिखाई दिया। गज ने अपने सूढ़ में कमल का फूल और गंगाजल लेकर हरि की आराधना की। जिसके बाद भक्त की पुकार पर खुद हरि ने दर्शन दिए और ग्राह का वध कर गज की प्राण रक्षा की। प्रभु के हाथों मरकर जहां ग्राह को मोक्ष की प्राप्ति हो गई तो वहीं गज को नया जीवन मिला। मोक्ष एवं नये जीवन की प्राप्ति की कामना को लेकर कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने हाजीपुर एवं सोनपुर के घाट पर पहुंचते हैं।

1000 कांस्टेबल की तैनाती

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि 10 दिनों से कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी आदेश दिए गए हैं। वहीं, 1000 कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है, इसके अलावा 400 के करीब अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। जिले का सबसे इंपॉर्टेंट घाट कौनहारा घाट है, जहां पर काफी भीड़ होती है। इसके लिए वहां पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बढ़ी लंबाई, इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो