whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए तैयार Bihar, कल से पटना में शुरू हो जाएगा बड़े उद्योगपतियों का आना

Bihar Business Connect: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि वैश्विक शिखर सम्मेलन उद्योग विभाग के प्रयासों की ओर झुकाव रहेगा।
01:10 PM Dec 18, 2024 IST | Deepti Sharma
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए तैयार bihar  कल से पटना में शुरू हो जाएगा बड़े उद्योगपतियों का आना
Bihar Business Connect

Bihar Business Connect: पटना के ज्ञान भवन में 19 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों के लगभग 80 प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग की दूसरी पहल है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसमें 80 देश के इन्वेस्टर हिस्सा लेंगे।

Advertisement

निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा। लगातार बिहार में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अन्य प्रदेश के उद्योगपति को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री इनवाइट कर रहा है और इसी को लेकर 19 से लेकर 20 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हो रहा है।

Advertisement

बिहार में लगाए अपना उद्योग

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में बैग मैन्युफैक्चरिंग हाजीपुर में सैन्य जूता एथेनॉल फूड प्रोसेसिंग बॉडीज पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस दौरान अलग-अलग देशों से निवेशकों को ही निकायों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वह उत्साहित होकर बिहार में इन्वेस्ट कर सके।

Advertisement

कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार में परिवहन ऊर्जा आईटी लॉजिस्टिक पार्क के साथ ही टेक्निकल स्ट्रक्चर पर भी युवाओं और उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर अपना उद्योग लगाए।

मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि कल और परसों 2 दिन जो बिहार बिजनेस कनेक्ट चलेगा, उसमें अन्य प्रदेशों से आए हुए निवेशक रुचि लेंगे और बिहार में इंडस्ट्रीज लगाएंगे। इससे पहले भी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुंबई, कोलकाता समेत कई जगहों पर जाकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों से मिलकर उन्हें सभी तरह की सुविधा देने का वादा भी किया है।

इस आधार पर ही कल बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन पटना में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार के और 10 जिले हवाई मार्ग से जुड़ेंगे, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे प्लेन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो