whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बचपन का प्यार विधवा होने के बाद चढ़ा परवान, बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी

Bihar News: दुनिया में कई प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं, तो कई सालों बाद अपनी मंजिल हासिल कर लेती हैं। बिहार के जहानाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर सालों के बिछड़े दो लोगों की शादी कराई गई है।
02:35 PM Dec 13, 2024 IST | Shabnaz
बचपन का प्यार विधवा होने के बाद चढ़ा परवान  बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी

Bihar News: जब प्रेम की बात आती है तो एक फिल्मी डायलॉग हमेशा बोला जाता है, किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है। भले ही यह एक फिल्मी लाइन है लेकिन आज बिहार के एक प्रेमी जोड़े पर एक दम फिट बैठती है। दरअसल, जहानाबाद से एक मामला सामने आया है जहां पर एक गौरक्षणी मंदिर में शादीशुदा प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई है। ये दोनों सालों से एक दूसरे के प्यार में थे।

Advertisement

सालों के बिछड़े फिर से मिले

कहते हैं कि ईश्वर सबकी किस्मत लिखता है, ये साबित करने वाला एक मामला जहानाबाद में सामने आया। गुरुवार को यहां गौरक्षणी मंदिर में दो लोगों की शादी कराई गई। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों का एक समय पर प्रेम प्रसंग था लेकिन कई कारणों के चलते दोनों अलग हो गए। दोनों की ही दूसरी जगह शादी हो गई थी, लेकिन शायद किस्मत को उनका यूं अलग होगा मंजूर नहीं था।

ये भी पढ़ें: मैंने शादी की तो प्रेमिका जान दे देगी, जयमाला के बाद फेरे लेने से पीछे हटा दूल्हा

Advertisement

क्या है प्रेम कहानी?

किशोरावस्था में युवा लड़के लड़कियों का एक दूसरे के प्रेम में पड़ना आम बात है। कई बार यह प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं तो कई पूरी हो जाती हैं। दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले युवक विजय साव और चंचला कुमारी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। दोनों एक समय पर एक दूसरे के प्रेम में थे, लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। दोनों ने ही अलग अलग शादी कर अपनी नई जिंदगी शुरू की।

Advertisement

दोनों के जीवन साथियों की हुई मौत

दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन सुकून से जी रहे थे। लेकिन तकदीर को तो कुछ और ही मंजूर था। कुछ वक्त के बाद विजय साव की पत्नी गुजर गई और चंचला कुमारी के पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक बार फिर से दोनों अकेले हो गए। इसी बीच फिर से दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की। इसके बाद ही दोनों की बात शादी तक पहुंच गई। गुरुवार को दोनों ने गौरक्षणी मंदिर में शादी कर ली। आपको बता दें कि दोनों के ही 2-2 बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar के कटिहार जिले के इस स्कूल की व्यवस्था देख ACS एस सिद्धार्थ भी दंग…अब होगी कार्रवाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो