बिहार के जहानाबाद में भगदड़, 7 की मौत, सिद्धेश्वर धाम में पूजा के लिए जुटी थी भीड़
Bihar Jehanabad Stampede News: बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि कम से कम सात लोगों की मौत हुई है। जहानाबाद के मखदूमपुर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ के चलते ये हादसा हुआ। पांडेय ने कहा कि हम स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और अब सिचुएशन कंट्रोल में है।
Bihar | "At least seven people died and nine injured in a stampede at Baba Siddhnath Temple in Makhdumpur of Jehanabad district. We are monitoring everything and now the situation is under control, " says Jehanabad DM Alankrita Pandey to ANI
— ANI (@ANI) August 12, 2024
जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है और वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। कुल सात लोगों की मौत हुई है। प्रशासन मृतकों और घायलों के परिवार से मिल रहा है और जानकारी ले रहा है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि ये एक दुखद हादसा है। सारी व्यवस्था चाक चौबंद थी, प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
#WATCH | Bihar: Divakar Kumar Vishwakarma, SHO Jehanabad says, "DM and SP visited the spot and they are taking stock of the situation...A total of seven people have died...We are meeting and inquiring the family members (of the people dead and injured)...We are trying to identify… https://t.co/yw6e4wzRiY pic.twitter.com/lYzaoSzVPH
— ANI (@ANI) August 12, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा रात के 1 बजे के करीब हुआ। सिद्धनाथ मंदिर स्थित पहाड़ी पर चढ़ने के क्रम में सीढ़ी पर भगदड़ मची और अफरातफरी का माहौल बन गया। जान बचान की कोशिश में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ ने सात लोगों की जान ले ली।
सावन के चौथे सोमवार के मौके पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा था। मरने वालों में छह महिलाओं और एक पुरुष शामिल है।
हाजीपुर में भी हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि जहानाबाद से पहले सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर वैशाली के हाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ था, जब बिजली के करंट की चपेट में आने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों की टोली का डीजे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था।
बाबा सिद्धनाथ मंदिर में हुई भगदड़ में घायल लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।