Bihar Weather: बिहार में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट, जानें किस जिले में कितना तापमान?
Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में 30 नवंबर तक तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल को माना जा रहा है। क्योंकि इससे देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा। आज बंगाल की खाड़ी पर दवाब बनने के कारण देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद ठंड में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में 27 नवंबर को सुबह के समय में कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया। वहीं, दक्षिण बिहार के कई जिलों में भी हल्का कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आज मौसम बदलने वाला है, क्योंकि कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। जिससे कई जगह पर बारिश भी हो सकती है। शाम को सर्द हवाएं चलेंगी इससे रात में सर्दी बढ़ सकती है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच और न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C तक जाने की संभावना है।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/U1KKiTugVn
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 26, 2024
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: पहाड़ों में हुई बर्फबारी का दिल्ली-एनसीआर में दिखा असर, बढ़ी ठिठुरन, जानें मौसम का हाल
कहां कितना रहा तापमान?
वाल्मिकीनगर 25.2(-1), गोपालगंज, मोतिहारी 27.5(0.5), पुपारी 26.3(-1.3), मधुबनी 28.9(0.9), जिरादेई 29.2(0.9), मुजफ्फरपुर 25(-0.2), छपरा 26.7(-0.1), बक्सर 29.7(1.5), भोजपुर 29.1(1.4), पटना 27.7(1.9), वैशाली 27.7(1), पूसा 27.2(0.7), बेगुसराय 27.7(0), दरभंगा 26(-0.2), सुपौल 25.8(-0.1), मधेपुरा 6.5(0.4), अगवानपुर 25.5(-0.6), मुंगेर 27.7(-0.1), अररिया 26.7(0.4), फारबिसगंज 26.2(-1.4), किशनग 27.5(1), पूर्णिया 26.4(0), कटिहार 26.3(-0.3), सासाराम 28.7(0.7), अरवल 28.7(1.1), नालन्दा(राजगीर) 28.4(0.8), शेखपुरा 28.8(0.6), भागलपुर 26.2(0.4), डेहरी 27.8(0.4), औरंगाबाद 29.2(0.9), गया 28.3(2.3), जमुई 27.4(0.3) और बांका में 26.1(0.5) तक तापमान रहा।
ये भी पढ़ें: इन राज्यों में 18 घंटे से हो रही भीषण बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, NDRF की टीमें मुस्तैद; कब तटों से टकराएगा तूफान?