बढ़ेगी बिहार म्यूजियम की शान! अमेरिका वापस आएगी 60 साल पहले भेजी गई मिथिला पेंटिंग
Bihar Museum Mithila Paintings: बिहार कई ऐतिहासिक चीजों के लिए जाना जाता है, इसमें नालंदा और कई धर्मों में तीर्थ स्थल शामिल है। इसके अलावा बिहार की कलाकारी भी दुनिया भर में फेमस है, बिहार की मिथिला पेंटिंग हर किसी को पसंद है। यहीं कारण है कि 60 साल पहले 100 से ज्यादा मिथिला पेंटिंग अमेरिका गई थी, जिसे वापस लायाजा रहा है। अब ये मिथिला पेंटिंग्स बिहार म्यूजियम की शान बढ़ाएंगी। बिहार की धरोहर को अमेरिका से वापस लाने में बिहार संग्रहालय का अहम योगदान है।
PAC के तहत कई मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गयी थी तो वहीं अंबिका जी के द्वारा मिथिला पेंटिंग की वस्त्रदोपटा, पाग,अचार,और चूड़ी तो आभा जी के द्वारा कई मिथिला पेंटिंग की आर्ट लगाया गया थासभी के स्टॉल पर घूम कर देख कर और इडली की चटखारे लेकर मजा आ गया
इन सभी की सक्रियता को बधाई— Anupam Jha (@AnupamJ422) November 19, 2024
बिहार संग्रहालय में लगेंगी 113 मिथिला पेंटिंग
इन मिथिला पेंटिंग को संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह के देखरेख में बिहार संग्रहालय लाया जा रहा है। मिथिला पेंटिंग बिहार की खास और अद्वितीय कलाओं में से एक है। राज्य की धरोहर को वापस लाकर बिहार म्यूजियम एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। बहुत जल्द ही 60 साल पहले अमेरिका भेजी गई 113 मिथिला पेंटिंग बिहार संग्रहालय में लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Bihar: दीदारगंज से बख्तियारपुर तक जाना होगा आसान, फोरलेन Road Project दिलाएगा जाम से राहत
‘एथनिक आर्ट फाउंडेशन’
बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर ये पेंटिंग्स बिहार म्यूजियम पहुंच जाएंगी। बिहार म्यूजियम की शाम एक लिस्ट और जुड़ जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत में 1980 के टाइम में डेविड नाम के अमेरिकी आर्टिस्ट ‘एथनिक आर्ट फाउंडेशन’ नाम की संस्था चलाते थे। इसमे भारत के भी कई फेमस आर्टिस्ट जैसे कृष्णकांत झा जैसे कलाकार शामिल थे।