बिहार का लाल! पेट में लगी गोली... सवारियों की जान बचाने कई किलोमीटर तक चलाई गाड़ी
Bihar News: बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर तिलक समारोह से लौट रहे लोगों पर फायरिंग की गई। इस दौरान जीप ड्राइवर संतोष सिंह के पेट में गोली लग गई। हैरानी की बात ये है कि इस हालत में भी संतोष लगातार कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा। जब उनको लगा कि अब सब यात्री सुरक्षित हैं उसके बाद ही उसने गाड़ी रोकी। जानकारी के मुताबिक, हमला दो बाइक सवार बदमाशों ने किया।
तिलक समारोह से लौटते वक्त हादसा
ये मामला बिहार के भोजपुर जिले का है, जहां पर साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए जीप ड्राइवर संतोष सिंह ने 14-15 लोगों की जान बचाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त जीप में 14-15 लोग सवार थे, जो एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। तभी दो पर बाइक पर बदमाश आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में एक गोली गाड़ी चला रहे ड्राइवर संतोष सिंह के पेट में जा लगी। इसके बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि किसी सुरक्षित जगह की तलाश में चलता रहा। पुलिस ने बताया कि सिंह ने एक सुरक्षित जगह देखकर गाड़ी साइड में लगाई। इसके बाद जीप में सवार यात्रियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Bihar में फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 12 घंटे से धधक रही आग, लाखों का माल जलकर राख
सर्जरी के बाद निकाली गोली
हमले की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सबसे पहले संतोष सिंह को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना बुधवार और गुरुवार की आधी रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आरा के एक अस्पताल में सर्जरी के बाद सिंह की गोली को निकाल दिया गया है। जगदीशपुर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि ड्राइवर अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें कुछ और दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख की जरूरत होगी।
किसने किया हमला?
एसडीपीओ ने बताया बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने उसी दिन इलाके में एक एक और वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस की सहायता के लिए फोरेंसिक टीम भी काम कर रही है। यात्रियों से जितनी जानकारी मिली पुलिस ने उसी के आधार पर आरोपियों के स्केच तैयार कराए हैं। इसके अलावा पहचान के लिए गांव वालों की मदद भी ली जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar में 40 गाड़ियों वाली ‘बारात’ की पोल खुली तो उड़ गए लोगों के होश, जानें क्या था मामला?