New Year Party में भूलकर भी न करे ये गलती, नहीं तो जाना पड़ जाएगा जेल
Bihar Patna Police Strict Plan: साल 2024 के खत्म होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हुए हैं। ऐसे में 31 दिसंबर शाम से ही लोगों का नए साल 2025 के स्वागत का जश्न शुरू हो जाएगा। देश के सभी शहरों में न्यू ईयर इव पार्टी को लेकर नियम जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में पटना पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर नियम जारी कर दिए है। दरअसल, पटना पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान शराबबंदी के नियम तोड़ने और दारू पार्टी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त प्लान बनाया है।
आज दिनांक-31.12.24 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, पटना के द्वारा प्रत्येक दिनों के भाँति अपने कार्यालय में आम जनता की #शिकायतों को सुना गया एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी को विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया! @EastSP_Patna @PatnaPolice24x7 pic.twitter.com/jLiF2T4Eqf
— SDPO Sadar Patna (@patnasadarsdpo) December 31, 2024
पटना पुलिस ने कसी कमर
पटना पुलिस ने शराबबंदी के बावजूद न्यू ईयर पार्टी में दारू पार्टी करने वालों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने बताया कि जो भी कोई न्यू ईयर पर दारू पार्टी करेगा, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पटना के हर चौक-चौराहे पर भारी मात्रा में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक एसपी द्वारा हर एक व्यक्ति के गाड़ी की जांच करने और ब्रेथ एनलाइजर से सवार लोगों की चेकिंग करने का निर्दश दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘BPSC का पेपर लीक नहीं हुआ…’, नीतीश के मंत्री बोले- ‘छात्रों का प्रदर्शन एक साजिश’
इन जगहों पर तैनात रहेगी पुलिस
ट्रैफिक एसपी के अनुसार पटना के नए साल के मौके पर राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, चिल्ड्रन पार्क, कम्हरार पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान, पंचमुखी हनुमान मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क जैसी जगाहों पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में 31 दिसंबर की रात से ही इन इलाकों में चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया हैं।