whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा ने तानी बंदूक, Video में देखें फिर क्या हुआ?

Bihar Motihari Police Team Attacked : बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हो गया। लोगों की भीड़ ने पुलिसवालों को घेर लिया। इस पर दरोगा ने अपनी बंदूक निकाली और हवाई फायरिंग की। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
04:40 PM Nov 09, 2024 IST | Deepak Pandey
बिहार में पुलिस टीम पर हमला  दरोगा ने तानी बंदूक  video में देखें फिर क्या हुआ
बिहार में पुलिस टीम पर फिर हमला।

Bihar Motihari Police Team Attacked : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई, जहां पुलिस टीम पर एक बार फिर हमला हो गया। इस दौरान भीड़ ने दरोगा और अन्य पुलिस कर्मियों को घेर लिया। इस पर दरोगा ने बंदूक निकालकर तान दी। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए ड्राइवर और पिकअप को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और उसे पलटने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के ड्राइवर ने तेज स्पीड से वहां से गाड़ी भगा ली।

यह भी पढ़ें : IAS अधिकारी ने की BJP सांसद की बोलती बंद, दरभंगा एम्स पर नेताजी को दिया तगड़ा जवाब

Advertisement

Advertisement

ऐसे पीछे हटी भीड़

इसके बाद दरोगा और अन्य दो पुलिसकर्मी भीड़ के बीच में फंस गए। ग्रामीणों ने तीनों को चारों ओर से घेर लिया। इस पर दरोगा ने पिस्टल निकाली और खुद को बचाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी, तब जाकर लोग पीछे हटे। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जहरीली जलेबी खाते ही 50 लोगों की बिगड़ी हालत, बिहार के अस्पताल में कम पड़े बेड

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों पिकअप वैन से एक हादसा हो गया था, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर समेत पिकअप वैन को बंधक बना लिया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो टीम उन्हें छुड़ाने के लिए गांव पहुंची, जहां यह घटना हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो