बिहार में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा ने तानी बंदूक, Video में देखें फिर क्या हुआ?
Bihar Motihari Police Team Attacked : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई, जहां पुलिस टीम पर एक बार फिर हमला हो गया। इस दौरान भीड़ ने दरोगा और अन्य पुलिस कर्मियों को घेर लिया। इस पर दरोगा ने बंदूक निकालकर तान दी। इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए ड्राइवर और पिकअप को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और उसे पलटने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के ड्राइवर ने तेज स्पीड से वहां से गाड़ी भगा ली।
यह भी पढ़ें : IAS अधिकारी ने की BJP सांसद की बोलती बंद, दरभंगा एम्स पर नेताजी को दिया तगड़ा जवाब
ऐसे पीछे हटी भीड़
इसके बाद दरोगा और अन्य दो पुलिसकर्मी भीड़ के बीच में फंस गए। ग्रामीणों ने तीनों को चारों ओर से घेर लिया। इस पर दरोगा ने पिस्टल निकाली और खुद को बचाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी, तब जाकर लोग पीछे हटे। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जहरीली जलेबी खाते ही 50 लोगों की बिगड़ी हालत, बिहार के अस्पताल में कम पड़े बेड
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों पिकअप वैन से एक हादसा हो गया था, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर समेत पिकअप वैन को बंधक बना लिया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो टीम उन्हें छुड़ाने के लिए गांव पहुंची, जहां यह घटना हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।