नीतीश कुमार रविवार को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, क्या BJP के होंगे दो डिप्टी सीएम?
Bihar Political Crisis : बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। अगर जेडीयू और बीजेपी के बीच बात बन गई तो नीतीश कुमार रविवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। सरकार में भाजपा के दो डिप्टी सीएम भी होंगे। आइए जानते हैं कि किस फॉर्मूले पर एनडीए में शामिल होंगे नीतीश कुमार।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इससे न सिर्फ लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और जेडीयू मिलकर चुनाव लड़ेगी, बल्कि भाजपा के सपोर्ट से नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव की व्यवस्था पर गौर करें तो सरकार में भाजपा के दो डिप्टी सीएम थे। इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें : राजभवन क्यों नहीं गए तेजस्वी यादव? सामने आई बड़ी वजह
#WATCH | When asked why Deputy CM Tejashwi Yadav did not come for the official event at Raj Bhavan, Bihar CM Nitish Kumar says, "Ask those who did not come." https://t.co/A0fGEvUIxU pic.twitter.com/KN322Hnz24
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं नीतीश कुमार
बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी टूटने के कगार पर है। अब बस इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इंडिया गठबंधन टूट जाएगा, क्योंकि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट किया था।
बिहार में फिर होगा सरकार का गठन
अक्सर देखने को मिलता था कि अगर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कोई मंच साझा कर रहे हैं तो वे दोनों बातचीत करते नजर आते थे। लेकिन, दो दिनों से आरजेडी और जेडीयू में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को दोनों के बीच कोई खास वार्ता नहीं हुई। इसके एक दिन बाद राजभवन के सरकारी कार्यक्रम में भी तेजस्वी यादव नहीं गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर सरकार का गठन हो सकता है और इस बार जेडीयू के साथ बीजेपी नजर आएगी।