whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में अटके हुए हैं इन 14 हाइवे प्रोजेक्ट के काम; जानिए क्या बोली केंद्र सरकार?

Bihar 14 Highway Projects Work is Stuck: बिहार में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे सहित 14 हाइवे प्रोजेक्ट के काम छोटी-छोटी परेशानियां की वजह से रुके हुए है।
12:06 PM Jan 01, 2025 IST | Pooja Mishra
बिहार में अटके हुए हैं इन 14 हाइवे प्रोजेक्ट के काम  जानिए क्या बोली केंद्र सरकार

Bihar 14 Highway Projects Work is Stuck: बिहार की नीतीश कुमार सरकार प्रदेश के विकास के लिए सड़कों के नेटवर्क विस्तार पर फोकस कर रही हैं। इसके तहत 2025 में राज्य के सभी रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जाएगा। इस कड़ी में राज्य के हजारों करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे (NH) के अटके हुए 14 प्रोजेक्ट के काम में भी तेजी देखने को मिलेगी। इनमें से कई प्रोजेक्ट के निर्माण का काम तो चालू है, लेकिन कई जगहों पर छोटी-छोटी परेशानियां की वजह बार-बार सड़क निर्माण का रुक रहा है। इसको लेकर हाल ही में केंद्र सरकार ने एक लिस्ट बनाई, जिसमें बिहार के एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट को चिह्नित किया गया है, जहां काम में लगातार तेजी हो रही है।

Advertisement

केंद्र की इस लिस्ट शामिल है प्रोजेक्ट

केंद्र ने बिहार को ऐसे प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए कहा है। केंद्र की इस लिस्ट में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे सहित 14 NH प्रोजेक्ट शामिल है। इन सभी प्रोजेक्ट के काम में जमीन अधिग्रहण की समस्या और वन विभाग की मंजूरी के कारण देरी हो रही है। अब केंद्र सरकार ने बिहार को इन सभी प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू करने के लिए कहा है। वहीं बिहार सरकार ने केंद्र को भरोसा दिया है कि इन सभी NH प्रोजेक्ट पर जनवरी महीने की शुरुआत में ही काम शुरू हो जाएगा। साथ ही इन प्रोजेक्ट के काम के बीच में आने वाली समस्याओं दूर कर दिया जाएंगा।

यह भी पढ़ें: Bihar: सड़कों के निर्माण को लेकर विभाग का बड़ा फैसला; ऐसे मजबूत और टिकाऊ बनेंगी गांवों की सड़कें

Advertisement

इन प्रोजेक्ट का काम रुका

केंद्र सरकार की लिस्ट के अनुसार, कल्याणपुर-ताल दशहरा में समस्तीपुर में जमीन अधिग्रहण की समस्या है। वहीं मुंगेर-मिर्जाचौकी में मुंगेर में भी जमीन अधिग्रहण का मामला फंसा है। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे पर पटना, गया और जहानाबाद प्रोजेक्ट के लिए जमीन नहीं मिल पा रही। वहीं उमगांव-सहरसा में सुपौल और सहरसा में वन विभाग से जमीन की मंजूरी नहीं मिल रही है। इसके अलावा बहादुरगंज-अररिया, रिविलगंज बाईपास, भभुआ बाईपास, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा, बांका, रामनगर-रोसड़ा, अमदाबाद-मनिहारी, कटोरिया, जंदाहा बाईपास, पंजवारा बाईपास के काम में जमीन अधिग्रहण और वन विभाग की परेशानी के कारण काम रुका हुआ है। वहीं शेरपुर-दिघवारा में सारण में जमीन अधिग्रहण की समस्या है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो