Bihar Weather: बिहार में ठंड का अहसास! 12 जिलों के तापमान में गिरावट, पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट
Bihar Weather Update: बिहार में अभी भी ज्यादातर जगह पर मौसम शुष्क है। लेकिन कई पहाड़ी इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। जिससे ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी हवाएं धीमी गति से चल रही हैं, जिसकी वजह से अभी कड़ाके की सर्दी नहीं देखने को मिल रही है। जैसे ही हवा की गति तेज होगी वैसे ही मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी। जानिए 13 नवंबर को बिहार का मौसम कैसा रहेगा।
कहां पर हो सकती है बारिश?
बिहार में छठ पूजा के बाद से ही मौसम में बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने भी 7 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बिहार में 11 से 18 नवंबर तक होने का अनुमान है। वहीं, बिहार में कई इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में पहली धुंध छाई, 10 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी, जानें किन 6 राज्यों में बरसेंगे बादल?
इन इलाकों में मधुबनी किशनगंज, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालंदा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगरिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, बांका, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया का नाम शामिल हैं।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/Gij6M41WOX
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 12, 2024
कहां कितना कम हुआ तापमान?
पिछले 24 घंटे का बात करें तो मधेपुरा 29.9(-1.6), गोपालगंज 30.8(-0.2), मोतिहारी 30.4(-1.4), पुपारी 29.8(-0.9), मधुबनी 29.8(-4.3), दरभंगा 31.5(-1.3), सुपौल 30.7(-2.1), मधेपुरा 29.9(-1.6), फारबिसगंज 31.2(-1.2), किशनगंज 30.5(-1.5), जिरादेई 31.6(0) में कोई बदलाव नहीं, मुजफ्फरपुर 28.8(-0.4), छपरा 31.2(-0.3), वैशाली 30.4(-0.4), पूसा 29.8(-0.7), अगवानपुर 30.3(-0.2), पूर्णिया 31.8(-1), बक्सर 31.1(0.5), सासाराम 1.3(1.3), भोजपुर 31.2(0.1), पटना 30.5(-0.2), बेगुसराय 31(-2.2), मुंगेर 29.9(-1.7), भागलपुर 30.4(-0.8), कटिहार 31.6(-0.2), डेहरी 29.6(0.8), अरवल 20.8(0.1), नालन्दा(राजगीर 31.8(-0.3), शेखपुरा 30.5(-1) और बांका में 29.5(0) किसी तरह का कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। बिहार में सबसे ज्यादा तापमान पूर्णिया और राजगीर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।