होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bihar Weather: बिहार में क्यों बढ़ी ठिठुरन? 10 जिलों में कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए अपडेट

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम में एकदम से बदलाव देखने को मिला। सुबह शाम की सर्दी के बाद अब दिन में भी मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है। प्रदेश में कई जगह पर कंपकंपी वाली सर्दी का एहसास हो रहा है।
07:04 AM Nov 18, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Bihar Weather Update: बिहार में सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली, जो 12-13°C तक पहुंच गया। शाम और सुबह हर तरफ कोहरा देखने को मिल रहा है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस हफ्ते बिहार में मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही अभी तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

किन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 18 नवंबर को जिन इलाकों में कोहरे की चादर बिछेगी उसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल, सहरसा , मधेपुरा और अररिया का नाम शामिल है। इसके अलावा बिहार के बाकी सभी जिलों में मौसम स्थिर ही रहेगा।


ये भी पढ़ें: Bihar Weather: सर्दी के कपड़े निकालने का आ गया समय! बिहार में आने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें वेदर अपडेट

कहां पर कितना रहा तापमान?

गोपालगणि 28.4(1.5), मोतिहारी 29(2), पुपरी 28.9(2), जिरादेई 29.3(-0.7), मुजफ्फरपुर 25(0), छपरा 29.1(-0.4), वैशाली 27.9(-0.1), पूसा 27.8(1.6), अगवानपुर 28.1(1.4), मधुबंत 28.3(-1.4), दरभंगा 26(-0.1), मधेपुरा 8.7(1.3), किशनगन 29(2.5), सुपौल 27.2(0.9), अररिया 29.5(0.8), पूर्णिया 29(1.4), बक्सर 30.3(-0.1), भोजपुर 29.7(0.3), सासाराम 29.1(-0.5), अरवल 29.8(0.5), पटना 27.9(-0.6), नालन्दा(राजगीर) 29.8(-0.1) तापमान दर्ज किया गया। वहीं, सबसे ज्यादा तापमान बक्सर में 30.3 डिग्री सेल्सियल रहा।

Advertisement

ठंड के साथ ही बिहार में प्रदूषण में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया। वहीं, आने वाले दिनों में इसके कम होने की संभावना नहीं है। पटना के अलावा भी कई इलाकों में प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi के वो 10 इलाके, जहां हवा जहरीली; सांस लेना हो सकता ‘जानलेवा’

Open in App
Advertisement
Tags :
bihar weatherbihar weather forecastBihar weather news
Advertisement
Advertisement