होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बिहार को 2025 में मिलेगी सड़कों की सौगात, मार्च में शुरू होगा पहला डबल डेकर एलिवेटेड रोड

Kacchi Dargah-Vidupur 6 Lane Bridge: पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए बन रहा कच्ची दरगाह-विदुपुर 6 लेन पुल भी चालू होगा।
02:42 PM Jan 01, 2025 IST | Deepti Sharma
Bihar will get the gift of roads in 2025
Advertisement

Kacchi Dargah-Vidupur 6 Lane Bridge: बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है। इसके लिए सड़कों के नेटवर्क को भी राज्य में मजबूत किया जा रहा है। इसी के तहत नए साल में जेपी गंगा पथ का दीदारगंज तक विस्तार होगा। मरीन ड्राइव (JP Ganga Path) में गायघाट से कंगनघाट तक का कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है।

Advertisement

इस साल कंगनघाट से कच्ची दरगाह का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही दीघा से कच्ची दरगाह के बीच बनने वाले जेपी सेतु का काम कंप्लीट हो जाएगा। इसके पूरा होने पर इस सेतु का कोइलवर से कर्जन के बीच विस्तार किया जाना है जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है।

पटना से नोर्थ बिहार को जोड़ने के लिए बन रहा कच्ची दरगाह-विदुपुर 6 लेन पुल भी चालू होगा। बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस से नई बाईपास रोड की सौगात मिलेगी। कॉम्फेड और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Birla Institute of Technology) के साइड से हवाई अड्डा थाना को जाएगी।

वहीं, दानापुर के हाथीखाना मोड़ से चांदमारी गांव तक 2 लेन की नई सड़क से आना-जाना शुरू हो जाएगा। वहीं, सिपारा-महुली एलिवेटेड भी शुरू होगा। इसके लिए मीठापुर स्थित भूपतिपुर के सामने अप रैंप का कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। इसके पूरा होते ही एलिवेटेड को चालू किया जाएगा।

Advertisement

जाम से मिलेगी मुक्ति

मल्टीमॉडल हब में 33 बस और 271 चार पहिया वाहन के पार्किंग की सुविधा है। जंक्शन के सामने बने सब-से लोग लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रैवलेटर, सीढ़ी और रैंप की मदद से मल्टीमॉडल हब में पहुंच सकेंगे। मल्टीमॉडल हब ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला है। यहां इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग की भी फैसिलिटी होगी। इसके शुरू होते ही पटना जंक्शन पर लगने वाले भीषण जाम से राहत मिलेगी।

मार्च में तैयार होगा अशोक राजपथ

अंडर कंस्ट्रक्शन डबल डेकर पुल मार्च में शुरू हो जाएगा, जिससे आम लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी। वहीं, पीएमसीएच जाने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा। डबल डेकर पुल के दोनों फ्लोर में संपर्क पथ समेत 3770 मीटर लंबे पुल का कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। जिसके पहले तल में संपर्क पथ सहित पुल का कंस्ट्रक्शन लगभग 1500 मीटर और दूसरे तल में 2270 मीटर लंबा होना है। इसके साथ ही पुल के पहले फ्लोर पर दो और दूसरे तल पर तीन संपर्क पथ का कंस्ट्रक्शन होना है।

पहले फ्लोर को जोड़ने के लिए बीएन कॉलेज के पास 130 मीटर और पटना कॉलेज के पास 97 मीटर लंबे संपर्क पथ का कंस्ट्रक्शन कर लिया गया है। वहीं, दूसरे तल के लिए कारगिल चौक के सामने 80 मीटर, पटना विश्वविद्यालय सह कृष्णा घाट के सामने 76 मीटर और साइंस कॉलेज के पास 117 मीटर के संपर्क पथ का कंस्ट्रक्शन होना है, जिसमें पटना यूनिवर्सिटी सह कृष्णा घाट के पास संपर्क पथ बन कर तैयार है।

ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द Cyber Cell बनाने की तैयारी, पटना में खुलेंगे 4 थाने

Open in App
Advertisement
Tags :
Bihar CM Nitish KumarBihar News
Advertisement
Advertisement