पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग
BJP leader Ajay Shah Murder in Patna: राजधानी पटना में बीजेपी नेता अजय शाह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 13 अगस्त मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के बजंरगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सूचना के बाद मौके पर पटना सिटी एएसपी पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। इस संबंध में परिजनों का बयान भी लिया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दो बदमाश बीजेपी नेता के डेयरी बूथ पर पहुंचे और कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी।
पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग pic.twitter.com/IXqDMwmhxE
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) August 14, 2024
परिजन हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे
जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद अजय शाह जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। परिजन उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान तोड़ डाले नवजात के हाथ-पैर! बिहार के इस अस्पताल में मचा बवाल
पूछताछ कर रही पुलिस
मामले में पुलिस बीजेपी नेता के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दोनों की बीजेपी नेता किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान बदमाशों ने बंदूक निकाली और बीजेपी नेता का शरीर गोलियों से छलनी कर दिया।
ये भी पढ़ेंः बिहार के वैशाली में एक और पुल टूटने की तस्वीर वायरल, 20 हजार लोगों का संपर्क टूटा