whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हंगामे के बाद बापू केंद्र पर हुई BPSC परीक्षा रद्द

BPSC 70th Exam: बिहार में कुल 911 सेंटरों पर BPSC की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में कुल 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
03:55 PM Dec 16, 2024 IST | Amit Kasana
बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम  हंगामे के बाद बापू केंद्र पर हुई bpsc परीक्षा रद्द
बापू केंद्र पर हुए हंगामे का फाइल फोटो

Bihar Public Service Commission: पटना से बड़ी खबर आई है, विवाद के बाद सरकार ने 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस बारे में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि राज्य के कुल 912 सेंटरों पर BPSC की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में कुल 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

Advertisement

912 परीक्षा केंद्रों का एक साथ आएगा परिणाम

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्व माहौल रहा था। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा पेपर लीक नहीं हुआ है। उनका कहना था कि परीक्षा को कैंसिल नहीं किया जाएगा, केवल एक बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस केंद्र पर दोबारा परीक्षा होने के बाद सभी 912 परीक्षा केंद्रों का एक साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली वैकेंसी, सैलरी 92000 रुपये तक

Advertisement

Advertisement

परीक्षा में गड़बड़ी के लगे आरोपों की दो टीमें कर रही जांच

BPSC के अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की थी। जिसके बाद UPSC के नियमों के अनुसार केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडिशन समय देने का नियम है। उन्होंने आगे कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन से जांच करने को कहा है। पटना एसएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा इस मामले में आयोग का आईटी सेल भी खुद जांच कर रहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की बड़ी सौगात, हर जिले में बनेंगे आयुष्मान वेलनेस सेंटर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो