whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेता हैं या अभिनेता! आमरण अनशन के लिए प्रशांत किशोर के लिए वैनिटी वैन, देखें फोटो

Prashant Kishor Vanity Van : जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में छात्रआंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे हैं। इस दौरान गांधी मैदान के बाहर खड़ी वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वैनिटी वैन पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
02:36 PM Jan 04, 2025 IST | Avinash Tiwari
नेता हैं या अभिनेता  आमरण अनशन के लिए प्रशांत किशोर के लिए वैनिटी वैन  देखें फोटो

Prashant Kishor Vanity Van : अमिताभ ओझा: प्रशांत किशोर इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। बी पी एस सी प्रकरण को लेकर वो रोज खबरों में ही हैं। पहले छात्र संसद के दौरान छात्रों को बुलाकर वहां से निकल जाने पर किरकिरी हुई तो वे गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। आमरण अनसन के दौरान गांधी मैदान के बाहर खड़ी एक वैनेटी वैन की खूब चर्चा हुई, बताया जा रहा है कि ये वैनिटी वैन प्रशांत किशोर के लिए खड़ी है। प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज उनका आमरण अनशन का तीसरा दिन है।

Advertisement

29 दिसंबर को गांधी मैदान में ही प्रशांत किशोर ने छात्र संसद बुलाई थी। जिसके बाद सीएम आवास मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था लेकिन प्रशांत किशोर की किरकिरी हुई थी जब सिटी एसपी ने प्रदर्शनकारियों को माईक से कहा था कि आपके नेता भाग गए हैं, आप ये प्रदर्शन खत्म कर दें। इसके बाद प्रशांत किशोर का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो छात्रों को धमकाते हुए दिखे। उनके विरोधियों ने इसे भी एक मुद्दा बनाया। अब प्रशांत किशोर जब आमरण अनशन पर बैठे हैं तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है, इन सबके बीच अब वह वैनिटी वैन को लेकर चर्चाओं में हैं।

प्रशांत किशोर की है वैनिटी वैन!

दरअसल जहां प्रशांत किशोर का आमरण अनशन चल रहा है, वहां पास में ही एक वैनेटी वैन खड़ी हुई है। इस वैनेटी वैन में बाहर से ही कंबल और अन्य सामान दिख रहे हैं। बताया जाता है कि इस वैनेटी वैन में प्रशांत किशोर फ्रेश होने के लिए आते हैं। इस वैनेटी वैन के अंदर बेडरूम, ड्राइंग रूम और हवाई जहाज की तरह टॉयलेट भी है। इसमें किचन भी है। इस तरह के वैनेटी वैन अक्सर बॉलीवुड सितारों के पास होते हैं, जब वह शूटिंग के लिए जाते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर के आमरण स्थल के पास इस वैनेटी वैन के होने से चर्चाओ का बाजार गर्म है।

Advertisement


हालांकि प्रशांत किशोर वैनेटी वैन से जुडी चर्चाओ पर कहते हैं कि गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने एक शौचालय तक नहीं बनवाया है। खुले मैदान में कहां कहां शौच करूं? जो लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं, वो शौचालय की व्यवस्था करा दें। मै तो खुले आसमान के नीचे अपने साथियों के साथ रात दिन बैठा हूं। इसकी कोई भी जांच कर लें।

Advertisement

यह भी पढ़ें : सूरत के स्ट्रीट वेंडर ने बेचा 13000 रुपये का एक टोस्ट; आखिर क्या है इसकी खासियत?

जन सुराज के प्रवक्ता संजय ठाकुर का कहना है कि रात भर प्रशांत किशोर गांधी मूर्ति के नीचे रहते हैं लेकिन शौचालय के लिए आखिर कहां जाएं?  इतने दिनों में गांधी मैदान में एक शौचालय तक सरकार ने नहीं बनवाया है।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो