whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, जानें क्या है नीतीश सरकार की ये योजना?

Chief Minister Driver Welfare Scheme: मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत पटना के 1 लाख ड्राइवरों का यूनिक आईडी कार्ड बनाया जाएगा। ड्राइवरों को बीमा और पेंशन योजनाओं का बेनिफिट दिया जाएगा।
04:27 PM Nov 23, 2024 IST | Deepti Sharma
बिहार में ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड  जानें क्या है नीतीश सरकार की ये योजना
Chief Minister Driver Welfare Scheme

Chief Minister Driver Welfare Scheme: बिहार की राजधानी पटना के 1 लाख से ज्यादा वाहन चालकों का यूनिक आईडी कार्ड बनेगा। इसके लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसमें बस, ट्रक, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर शामिल होंगे। रजिस्टर्ड होने के बाद ड्राइवरों को बीमा, पेंशन और अलग-अलग स्वास्थ्य योजनाओं के तहत जोड़ा जाएगा। यूनिक आईडी नंबर के लिए उन्हें पहले अप्लाई करना होगा।

Advertisement

आपको बता दें, ड्राइवर के हित के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 शुरू हो रही है। इसके तहत ड्राइवरों और उसकी फैमिली को हेल्थ के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कमेटी बनेगी। इसमें डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर प्रेसिडेंट होंगे।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर, सोशल सिक्योरिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर होंगे। मेंबर सेक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर होंगे। वाइस प्रेसिडेंट ऑफ पुलिस ट्रैफिक और सुपरिटेंडेंट ऑफ लेबर मेंबर तो मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

Advertisement

हर महीने 500 रुपये पेंशन

सभी ड्राइवर को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (National Old Age Pension Scheme) और मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना (Chief Minister's Old Age Pension Scheme) से एड किया जाएगा। इसके तहत 60 से लेकर 79 साल की आयु के चालकों को हर महीने 200 से लेकर 400 रुपये के बीच दिए जाएंगे। वहीं, 80 या इससे ज्यादा उम्र वाले चालकों को हर महीने 500 रुपये पेंशन मिलेगी।

Advertisement

महीने में दो बार होगी बैठक

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कमेटी की बैठक हर दो महीने पर होगी। योजना की समीक्षा बिहार रोड सेफ्टी काउंसिल द्वारा की जाएगी। किसी तरह की परेशानी होने पर काउंसिल अपने लेवल पर फैसला लेगा। एडिशनल डीटीओ पिंकू कुमार ने कहा कि जिले के सभी वाहन चालकों का यूनिक आईडी बनेगा। इसके तहत हर चालक का मुफ्त रजिस्ट्रेशन होगा। आईडी से सभी चालक को बीमा, पेंशन के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें-  बिहार के इस जिले में बनेगा सबसे बड़ा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो