whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा ग्रुप' से आया ईमेल

Bihar CMO Office Threat : बिहार की राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई, क्योंकि आतंकी संगठन अलकायदा ग्रुप के नाम से एक धमकी भरा मेल है। इस मेल के जरिए सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई।
11:21 PM Aug 03, 2024 IST | Deepak Pandey
cm नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी   अलकायदा ग्रुप  से आया ईमेल
बिहार के सीएमओ दफ्तर को उड़ाने की मिली धमकी।

Bihar CMO Office Threat : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। 'अलकायदा ग्रुप' के नाम से सीएमओ कार्यालय के पास एक ईमेल आया है। इसे लेकर पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बिहार के सीएमओ ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में सचिवालय थाना के एसएचओ संजीव कुमार ने 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर के अनुसार, पटना के सीएमओ ऑफिस को 16 जुलाई को धमकी भरा मेल आया था। इस आईडी achw700@gmail.com से मेल आया था, जिसमें अलकायदा ग्रुप लिखा हुआ था।

यह भी पढे़ं : Facebook पर प्यार, ‘IAS अफसर’ हुई शादी को तैयार, पटना में ‘लुटेरी’ की ऐसे खुली पोल

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मेल भजने वाले ने सीएमओ दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि इस तरह का मेल करना अपराध है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 2023 की धारा 351 (2), (3), सूचना एवं प्रौद्योगिरी अधि. 2000 की धारा 66 (f) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढे़ं : बिहार की मेडिकल स्टूडेंट का महाराष्ट्र में मर्डर, अफेयर के शक में चौथे फ्लोर से फेंका

मामले की जांच कर रही पुलिस

सचिवालय थाने की पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी। साथ ही ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मेल में यह भी लिखा गया था कि बिहार की स्पेशल पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती है। इस मेल को हल्के में लेने की कोशिश न करे।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो