CM नीतीश कुमार ने सौंपा बिहार के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, 1 लाख से ज्यादा टीचर्स को मिला राज्य कर्मी का दर्जा
Bihar CM Nitish Kumar (अमिताभ ओझा): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की और कहा कि वो जहां हैं, वहीं रहेंगे उनका ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। यह शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि इन शिक्षकों को डर सता रहा था की विशिष्ट शिक्षक होने के बाद इनका तबादला कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने वाले को नियुक्ति पत्र देते हुए यह घोषणा की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा की जो नियोजित शिक्षक जहां पोस्टेड हैं और वे वहीं रहेंगे, उन्हें जबरदस्ती इधर-उधर नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री की यह घोषणा उन लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जिनके मन में यह संशय उत्पन्न हो रहा था कि उन्हें जबरदस्ती दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर किया जा सकता है।
पदस्थापन को लेकर चिंतित भावी विशिष्ट शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही बने रहेंगे : नीतीश कुमार pic.twitter.com/vjSjftXv3o
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) November 20, 2024
आपको बता दें, 1 लाख 14 हजार से ज्यादा एंप्लॉयड टीचर्स को राज्य कर्मी का दर्जा मिल गया है, इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई मंत्री शामिल हुए।
नियुक्ति पत्र प्राप्त भावी विशिष्ट शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही योगदान देंगे, योगदान के लिए विभाग अलग से तिथि जारी करेगी : ACS Edu. एस० सिद्धार्थ pic.twitter.com/wND0oKAJas
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) November 20, 2024
पटना के साथ ही राज्य के 31 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में 114138 शिक्षकों को आज मिलेगा सरकारी होने का दर्जा; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपेंगे नियुक्ति पत्र