whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: अब गरीब परिवार घर बनाने के लिए खरीद सकेंगे जमीन, राज्य सरकार देगी आर्थिक मदद

Operation Basera-2 Campaign: बिहार सरकार ने राज्यभर में एक लाख परिवारों को चिह्नित किया है, जिनके पास सिर पर छत का प्रबंध करने के लिए खुद की जमीन का अभाव है।
07:01 PM Nov 16, 2024 IST | Deepti Sharma
bihar  अब गरीब परिवार घर बनाने के लिए खरीद सकेंगे जमीन  राज्य सरकार देगी आर्थिक मदद
Operation Basera-2 Campaign in bihar

Operation Basera-2 Campaign: बिहार में लगभग एक लाख गरीब परिवार अपना आशियाना बनाने के लिए जमीन खरीद सकेंगे। राज्य सरकार ने ऑपरेशन बसेरा-2 अभियान चलाकर हाल ही में एक लाख ऐसे परिवारों को चिह्नित किया है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है।

Advertisement

इन परिवारों को राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा एक अभियान के तहत वासभूमि (घर बनाने के लिए जमीन) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हाल ही में नीतीश कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हुआ है। इसके तहत हर परिवार को 3 डिसमिल यानी लगभग एक कट्ठा जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। ऐसे लोगों को राज्य सरकार द्वार खुद की जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

सरकारी भूमि अनुपलब्ध रहने की स्थिति में बिहार गृह स्थल क्रय सहायता योजना, 2024 के अंतर्गत एक लाख की सहायता सीधे खाते में भेजी जाएगी। शु्क्रवार को राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वासभूमि विहीन सुयोग्य कैटेगरी के परिवारों को सरकारी भूमि उपलब्ध कराया जाना है। इनमें गैरमजरूआ मालिक और आम, भू-हदबंदी से अतिरेक अर्जित भूमि की बंदोबस्ती तथा बीपीपीएचटी एक्ट के तहत पर्चा द्वारा वास भूमि दजी जाती है।

Advertisement

बिहार गृहस्थल योजना

सचिव ने बताया कि बिहार गृहस्थल योजना के तहत रैयती भूमि की क्रय नीति की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान नीति के तहत एमवीआर दर पर संबंधित भू-धारियों से रैयती भूमि खरीदने में कठिनाई है। क्योंकि, भू-धारियों द्वारा एमभीआर दर पर भूमि देने में अनिच्छा एवं असमर्थता व्यक्त की जाती है। इस कारण आवंटित राशि जिलों द्वारा समुचित खर्च नहीं हो पाती है।

Advertisement

विभाग के प्रस्ताव पर मुहर

गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना’, 2024 को मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ ही हर लाभुक भूमिहीन परिवार/ व्यक्ति को रैयती भूमि की खरीद के लिए एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराने के विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

ये भी पढ़ें- बिहार के हर जिले में हेलीकॉप्टर के लिए बनेगा हेलीपोर्ट, जानिए पूरा प्लान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो