CM नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के दौरान मुजफ्फरपुर को देंगे 500 करोड़ की सौगात; केंद्रीय राज्य मंत्री का दावा
CM Nitish Kumar 'Pragati Yatra': बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर है। इस यात्रा के तहत नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों में जाकर आम लोगों से मिल रहे है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कई विकास कार्यों का उद्घाटन और भूमि-पूजन भी रहे हैं। इसी प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बने वृहद आश्रय गृह का उद्घाटन किया। इस आश्रय गृह मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद बनाया गया है। इस आश्रय गृह को बनाने का उद्देश्य बच्चों की बेहतर देखभाल है। इसका लाभ पूरे तिरहुत प्रमंडल के जिले के बच्चों को मिलेगा।
मुजफ्फरपुर को 500 करोड़ की सौगात
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद मौजूद थे, जो मुजफ्फरपुर के सांसद भी है। इस खास अवसर पर डॉ राज भूषण चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास के लिए नीतीश सरकार हमेशा काम किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर को 500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें वह कई प्रोजेक्टका शिलान्यास करेंगे। साथ ही कई पूरे हो चुके प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात; फोरलेन सड़क का ऐलान
जिलों के बच्चे के लिए बना आश्रय गृह
उन्होने ने बताया कि यह आश्रय गृह बच्चों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक जगह होगी। इसमें रहने वाले बच्चों को खाने और पढ़ाई की सारी सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार की कोशिश है प्रदेश के बच्चों का भविष्य बेहतर हो। जिले के मुसहरी प्रखंड के नरौली में बने इस आश्रय गृह में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा, शिवहर, बेतिया, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण के बच्चे भी यहां रह सकेंगे।