whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में कॉलेज की वेबसाइट हैक करके अपलोड किए देशविरोधी नारे, लिखे धमकी भरे मैसेज

Cyber ​​attack on college website: सरकारी स्कूल की वेबसाइट को हैक कर हैकर्स ने देशविरोधी नारे लिखे। कॉलेज प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई।
06:27 PM Dec 19, 2023 IST | Swati Pandey
बिहार में कॉलेज की वेबसाइट हैक करके अपलोड किए देशविरोधी नारे  लिखे धमकी भरे मैसेज

Cyber ​​Attack On College Website: साइबर स्पेस में मौजूद हैकरों ने बिहार के एक सरकारी कॉलेज की वेबसाइट को हैक करके उस पर देश विरोधी पोस्ट डालनी शुरू कर दी हैं। शहर के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने कॉलेजों में से एक हाजीपुर के देवचंद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया। कॉलेज की वेबसाइट हैक करने के बाद हैकरों ने कॉलेज की जानकारी वाली जगहों पर देशविरोधी नारे और पोस्ट अपलोड कर दीं।

Advertisement

कॉलेज की वेबसाइट खोलने पर कॉलेज और छात्रों को जानकारी की बजाय देशविरोधी नारे और फोटो दिखे। बेबसाइट पर हैकरों के धमकी वाले मैसेज दिख रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने हैकरों की इस कारस्तानी के खिलाफ साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि 2 दिन पहले कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया गया।

यह भी पढ़े: I.N.D.I.A. गुट में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का कोई रोल नहीं

Advertisement

कॉलेज प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत

कॉलेज प्रशासन ने इस सम्बन्ध में हाजीपुर साइबर पुलिस के समक्ष लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। वेबसाइट पर कॉलेज और करीब 3000 से ज्यादा छात्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। कॉलेज प्रबंधन उन जानकारियों को लेकर भी चिंतित है। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस से वेबसाइट को ठीक करने में साइबर एक्सपर्ट की मदद मांगी है।

Advertisement

यह भी पढ़े: न बैंड बाजा न बारात, ऑफिस आए साइन किए और हो गया विवाह

(Lorazepam)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो