दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दरोगा समेत कई घायल
Bihar Darbhanga News : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की और उनके हथियार छीनने का प्रयास किया। इस हमले में दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गांव अभंडा का है, जहां पुलिस टीम आरोपी जितेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। अदालत ने आरोपी के खिलाफ वारंट और कुर्की का आदेश जारी किया था। जैसे ही पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया वैसे ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर अटैक कर दिया।
यह भी पढ़ें : बेतिया में पटरी पर बैठकर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत
भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला
भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर से हमला किया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को दांत काटा। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिसवालों से हथियार छीनने की कोशिश की। इस अटैक में दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें : BPSC मुद्दे पर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, बिहार बंद का ऐलान
पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। इसकी सूचना मिलते ही दरभंगा के एसपी सिटी अशोक कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को कंट्रोल किया। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी। पुलिस सीसीटीवी के जरिए हंगामा करने वाले आरोपियों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।