कहने के लिए तो है डिप्टी मेयर पर सब्जी बेचकर कर रही गुजारी, जानिए चिंता देवी की कहानी
Gaya, Bihar: बिहार के गया का एक मामला सामने आया है, जिसमें डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क पर सब्जी बेचती नजर आ रही है। बता दें कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दुर्व्यवहार का सामना किया, जिसका विरोध करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। बता दें कि चिंता देवी को दिसंबर 2022 में डिप्टी मेयर चुना गया था। इससे पहले उन्होंने 35 साल तक सफाईकर्मी के तौर पर काम किया है। अब चिंता देवी को गया की सड़कों पर सब्जियां बेचते देखा गया, उसके इस कदम ने कई निवासियों को चौंका दिया और केदार नाथ बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्यों लिया ऐसा फैसला?
चिंता देवी ने अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि वह नगर निगम से काफी निराश है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि उन्हें ऑफिशियल मीटिंग और शहर की प्रोजेक्ट के बारे में लिए जाने वाले फैसलों से बाहर रखा गया है। डिप्टी मेयर का पद पर काम करने के बावजूद उन्हें निगम के प्रोजेक्ट और स्कीम के बारे में जानकारी नहीं है। इसके अलावा देवी ने खुलासा किया कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन भी नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वह प्रशासन में अपनी भूमिका को लेकर निराश हैं।
गया में दिखा अजब नजारा : सब्जी बेचते नजर आयीं डिप्टी मेयर, कहा : नगर निगम से नहीं होता कुछ फायदा
GAYA : गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी इन दिनों सब्जी बेच रही है. शहर के केदारनाथ मार्केट में अजीब नज़ारा देखने को मिल रहा है. जहां गया कि डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क के… pic.twitter.com/Ei7dGATiTg
— BIHAR03 (@BIHAR03) December 2, 2024
नहीं दी जाती जानकारी
चिंता देवी ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुझे निगम के काम के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है तो डिप्टी मेयर होने का क्या मतलब है? आगे उन्होंने कहा कि बिना मान्यता या समर्थन के कार्यालय में बेकार बैठने की तुलना में सब्जियां बेचना बेहतर विकल्प था। हालांकि उन्हें एक रिटायर कर्मचारी के रूप में पेंशन मिलती है, लेकिन उन्हें अपने वर्तमान पद पर मिलने वाली सुविधाएं और सम्मान नहीं दिए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें- वो देश जहां पुलिस नहीं रखती बंदूक; क्या घूमना चाहेंगे आप?