51 फायर ब्रिगेड, 45 लोगों का रेस्क्यू; पटना के होटल में कैसे भड़की भीषण आग? प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी
Patna Pal Hotel Fire Accident : बिहार की राजधानी पटना में जंक्शन के पास एक होटल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि अगल-बगल की बिल्डिंगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 6 लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 51 लोगों को आग से बाहर निकाला गया, जबकि 20 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। पटना के होटल में आग कैसे भड़की? प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आखों देखी।
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक चार मंजिला पाल होटल स्थित है, जहां गुरुवार सुबह अचानक से आग लग गई। तेजी में होटल की पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई और आसपास के तीन होटलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस पर फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग को बुझाया। इस दौरान आग की लपटों में फंसे 51 लोगों का रेस्क्यू किया गया। आग बुझाने के बाद टीम होटल के अंदर गई और जिंदा जले 6 लोगों का शव बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : होटल में भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले; बिहार के पटना में रेलवे स्टेशन के पास अग्निकांड
#UPDATE | बिहार: पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अब तक 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा https://t.co/fmsyixjEkk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
पहले प्लास्टिक में लगी थी आग
होटल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खाना का ऑर्डर देने के बाद हाथ धुलने गया था। होटल के कर्मी खाना में मसाला डाल रहे थे, तभी एक प्लास्टिक में आग लग गई। इसके बाद आग की चपेट में सिलेंडर आ गया। आग लगते ही सिलेंडर में विस्फोट हुआ और फिर दूसरे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया। फिर आग तेजी से फैलती चली गई और पूरी बिल्डिंग में फैल गई।
यह भी पढ़ें : बिहार के औरंगाबाद में बड़ा हादसा; छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटा, 50 लोग घायल
हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से आग पर पाया गया काबू
पटना के होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि जंक्शन जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया। लोग दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के चलते आग पर कंट्रोल पाया गया। साथ ही हाइड्रा से आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।