Government Jobs: बिहार में 2000 पदों पर निकलेगी भर्ती, जानें किस विभाग में भरे जाएंगे खाली पद?
Bihar Government Jobs Recruitment: बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत पूरे राज्य में अलग-अलग संक्रामक और गंभीर बीमारियों का सही इलाज करने के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है। राज्य के लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए विभागीय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ी घोषणा की है। स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 2,969 लैब टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी।
शीघ्र बहाल होंगे 2969 लैब टेक्नीशियन pic.twitter.com/5ixpyvTLqa
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) November 20, 2024
2,969 लैब टेक्नीशियन की बहाली
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 2,969 लैब टेक्नीशियन की बहाली होगी। इसकी जानकारी बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन को भेज दी गई है। इस पर आयोग की तरफ से योग्य अभ्यर्थियों के सिलेक्शन का प्रोसेस जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस भर्ती के जरिए राज्य में पैथोलॉजी जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही इससे विभाग की गुणवत्ता में और वृद्धि होगी। बिहार सरकार लगातार अलग-अलग विभागों के खाली पदों पर भर्ती कर राज्य में रोजगार पैदा करने की दिशा में व्यापक कार्य कर रही है।
यह भी पढे़ं: Bihar Weather: बिहार में घने कोहरे की दस्तक, अगले 7 दिनों में कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें वेदर अपडेट
राज्य सरकार का फोकस
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार इन दिनों प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लोगों की सुविधाओं का बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसी तहत राज्य सरकार इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति से लेकर संसाधनों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में पैथोलॉजी जांच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।