Chhath Puja Special: घाटों पर सेल्फी के लिए फोन न उठाना, वरना पड़ेगा पछताना
नीरज त्रिपाठी ( बिहार )
Chhath Puja 2023: बिहार में आयोजित होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। छठ के दौरान सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि इस बार बिहार के विभिन्न जिलों में 24 पुलिस बल की कंपनियो के पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी । जितेंद्र सिंह गंगवार ने शहरवासियों से छठ घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील की है। यदि कोई सेल्फी लेते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
260 पुलिस अधिकारी किए गए तैनात
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने छठ महापर्व की सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा 13 हजार पुलिसकर्मियों के साथ लगभग 260 पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात करने का आदेश दिया है। साथ ही साथ अश्वारोही दल के पुलिस जवानों की भी तैनाती छठ महापर्व को लेकर की छठ घाटो पर खरना के दिन से ही की जाएगी । सुरक्षा के दृष्टिकोण नहाय खाए की शाम से ही पटना की सड़कों पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ विशेष बल को प्रतिनियुक्ति कर दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े: Chhath Pooja के लिए बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में हुए हादसे का असली सच आया सामने, 21 हुए थे घायल
घाटों पर सेल्फी न लेने की अपील की
एडीजी बिहार पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर ऐसी कोई भी अफवाह न फैलाये। जिससे शहर का माहौल खराब हो अगर किसी भी शहरवासी को कुछ भी समस्या हो, तो फोनकर मुझे सूचित करे। त्योहार प्रेम और सोहार्द के प्रतीक होते है। एक साथ और प्यार से मनाना चाहिए। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दे, किसी की भी बात पर भरोसा न करे। जितेंद्र सिंह गंगवार ने शहरवासियों से छठ घाटों पर सेल्फी न लेने की भी अपील की है। छठ पूजा पर बच्चे बुजुर्ग सभी लोग आते है। घाटों में पानी होता है। ऐसे में सेल्फी न ले और दूसरों को भी मना करे। यदि कोई व्यक्ति सेल्फी लेता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और शहरवासी दोनों की जिम्मेदारी है, कि त्योहार के अवसर पर शहर का माहौल अच्छा रखे।
(Adipex)