फूलों की वजह से खुला जीतन सहनी की हत्या का राज! ऐसे हुआ बड़ा खुलासा
Jitan Sahani Murder Latest Udpate : बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हाईप्रोफाइल मर्डर केस ने बिहार की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिए। बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में जीतन सहनी की लाश बरामद की। अब बड़ा सवाल उठता है कि किसने सबसे पहले जीतन सहनी की लाश देखी?
70 साल की उम्र में जीतन सहनी दरभंगा के बिरौल ब्लॉक स्थित सुपौल गांव में रहते थे। वे रोज सुबह 4 बजे भजन बजाते थे, जिसकी आवाज पूरे गांव में पहुंची थी। मंगलवार सुबह उनके घर से भजन की आवाज नहीं आई। साथ ही उनके घर के बाहर फूलों का बगीचा भी है, जहां गांव की महिलाएं रोजाना पूजा के लिए फूल तोड़ने आती थीं।
यह भी पढ़ें : दरभंगा में जहां हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या, वहां पहुंचा न्यूज 24, देखें Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट
फूल तोड़ने आई महिलाओं को हुआ था शक
महिलाएं रोज की तरह आज सुबह भी फूल तोड़ने आईं तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने घर के अंदर ताकझांक की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिखा। इसके बाद महिलाओं ने सामने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीण भी मौक पर पहुंच गए।
घर के पीछे का टूटा था दरवाजा
ग्रामीण घर के पीछे जाकर देखा तो वहां का दरवाजा टूटा हुआ था, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और फिर लोग सामने से घर के अंदर घुसे। जीतन सहनी की लाश देखकर लोग चौंक गए। जीतन सहनी के पेट और हाथ में गहरे जख्म देखकर ऐसा लग रहा है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of his father Jitan Sahani, Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahani says, "... I have spoken to CM Nitish Kumar, Union Home Minister Amit Shah and Lalu Prasad Yadav. All our well-wishers, leader of the state and the country, I have… pic.twitter.com/BZ4NRiL1aS
— ANI (@ANI) July 16, 2024
यह भी पढ़ें : बिहार में ‘जंगलराज की वापसी’, पूर्व मंत्री के पिता की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे आ रहे रिएक्शन
जानें क्या बोले मुकेश सहनी?
इसे लेकर वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी ने पिता जीतन सहनी की हत्या पर कहा कि मैंने सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद यादव से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।