भोजपुरी एक्टर पवन को टक्कर दे रहे उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘मेरे खिलाफ लालू यादव ने रचे षड्यंत्र…’
(रविकेश उपाध्याय, रोहतास)
Karakat Parliamentary Seat: काराकाट लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ लालू प्रसाद यादव द्वारा हमेशा षड्यंत्र रचा गया। अभी तक मेरे खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने ही साजिशें रची हैं। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को टक्कर दे रहे कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेड रेस्ट वाले बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता को बेड रेस्ट देने की सलाह देनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73 साल की उम्र में भी फिट हैं। कभी उन्हें बीमार नहीं देखा है और न ही कभी छुट्टी लेते हैं। रोहतास जिले के डेहरी में काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान को बचकाना कहा।
उपेंद्र कुशवाहा pic.twitter.com/WYL7n2Xvk7
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) May 18, 2024
यह भी पढ़ें:Exclusive Interview: उद्धव ठाकरे से क्यों अलग हुए एकनाथ शिंदे? महाराष्ट्र CM ने खोला राज
उन्होंने कहा कि वे अपने पिता को बेड रेस्ट की सलाह दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 73 वर्ष की उम्र में भी प्रधानमंत्री एक युवा की तरह देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें किसी ने बीमार नहीं देखा है। फिर भी कोई बचकाना बात करे, तो यह हास्यास्पद है। उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला।
2005 से पहले का बिहार नहीं चाहती जनता
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने मुझे हमेशा टारगेट किया है। इस बार भी लोकसभा चुनाव में मेरे खिलाफ जितनी भी साजिश रची जा रही हैं, उसमें लालू का हाथ है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? यह किसी से छुपा नहीं है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2005 के पहले वाले बिहार की तरफ जनता नहीं जाना चाहेगी। काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह द्वारा चुनाव में नाम वापस नहीं लेने पर भाजपा द्वारा कार्रवाई करने की बात पर भी उनका रिएक्शन आया। उन्होंने कहा कि ये सब पार्टी को देखना है। भाजपा सही समय पर अपना जवाब देगी। अभी चुनाव में देर है।