तारिक अनवर को ही कांग्रेस ने दोबारा क्यों दिया टिकट? कटियार लोकसभा सीट का समझें पूरा समीकरण
Katihar Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी बिसात बिछ चुकी है। देशभर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है। इससे पहले कांग्रेस ने बिहार के सीमांचल की हॉट सीट कटियार से एक बार फिर दिग्गज नेता तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि तारिक कांग्रेस में रहे या एनसीपी पार्टी में वे लगातार इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की 11वीं लिस्ट। pic.twitter.com/TpMaGKiSdD
— Congress (@INCIndia) April 2, 2024
तारिक अनवर का रहा है दबदबा
2019 में तारिक इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे जबकि 2009, 2014 उन्होंने एनसीपी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में कटियार से जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, 2014 में यहां से तारिक अनवर जीते थे। बता दें इससे पहले भी तारिक अनवर ने साल 1980 और 1984 में भी कटियार लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे।
जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कैंपेन सॉन्ग लॉन्च।
आप भी सुनिए...#JDU #NDA #CampaignSong #JDU_Campaign_Song_2024 #LokSabhaElection pic.twitter.com/QWbNehJjaw— Janata Dal (United) (@Jduonline) April 2, 2024
लोकसभा के अंर्तगत 6 विधानसभा सीट
इस लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीट आती हैं। जिसमें से दो सीट भाजपा के पास है, दो सीट कांग्रेस और एक-एक सीट पर जेडीयू और भाकपा पार्टी के विधायक हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने तारिक अनवर को 57203 वोटों से हराया था। दुलाल चंद्र को 559423 और तारिक अनवर को 502220 वोट मिले थे।
सीट का समीकरण
जानकारी के अनुसार इस सीट पर सबसे ज्यादा 41 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं, जो यहां निर्णायक वोट बैंक है। इसी सीट पर कुल 18 फीसदी पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के वोट हैं। इसके अलावा यहां 11 फीसदी यादव वोट हैं। कांग्रेस के तारिक अनवर के अलावा इस सीट पर जेडीयू से भी फिर से दुलाल चंद्र गोस्वामी पर भरोसा जताया है, वह यहां से पार्टी के जीते हुए सांसद हैं। बता दें बिहार में जेडीयू एनडीए के साथ चुनाव मैदान में है। वहीं, कांग्रेस और राजद इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रह रही हैं।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सपा ने उतारा दमदार उम्मीदवार, BJP ने भी ‘खेला’ बड़ा दांव ्र